Transfers Posting News: पुलिस विभाग में तबादले, 6 SHO समेत 17 इंस्पैक्टर और सब इंस्पैक्टरों का ट्रांसफर, पढ़ें लिस्ट

Mansi Jaiswal
2 Min Read

डेली संवाद, लखनऊ। Transfers Posting News: UP Police Transfers – उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा (Etawah) के एसएसपी (SSP) संजय कुमार वर्मा ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। उन्होंने 6 SHO सहित 17 इंस्पैक्टरों व सब इंस्पैक्टरों के तबादले किए हैं।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक बकेवर राकेश कुमार शर्मा को सैफई, प्रभारी निरीक्षक फ्रेंड्स कालोनी बलराम मिश्रा को बलरई, पुलिस लाइन से भूपेंद्र सिंह राठी को बकेवर, विक्रम सिंह चौहान को कोतवाली से इकदिल, भीमसेन पोनिया को इकदिल से काेतवाली, अमित कुमार मिश्रा को बलरई से फ्रेंड्स कालोनी का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

इनके हुए तबादले

निरीक्षक रजनेश कुमार चौहान फ्रेंड्स कालोनी से प्रभारी डब्ल्यू सीएसओ, अरिमर्दन सिंह साइबर थाना से अतिरिक्त निरीक्षक अपराध भरथना, नरेंद्र मिश्रा भरथना से अतिरिक्त निरीक्षक जसवंतगनर, रमेश कुमार जसवंतनगर से अतिरिक्त निरीक्षक बलरई, विजय कुमार पांडेय प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ बनाया गया है।

ये भी बदले गए

अब्दुल सलाम सिद्दकी प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ से प्रभारी चुनाव सेल, अलमा अहिरवार प्रभारी निरीक्षक सैफई से अपराध शाखा विवेचना विंग, अतुल कुमार सिंह पुलिस लाइन से अतिरिक्त निरीक्षक अपराध बढ़पुरा, धर्मेंद्र कुमार मिश्र बढ़पुरा से अतिरिक्त निरीक्षक अपराध सहसों, महेश पाठक थाना वैदपुरा से साइबर थाना, जगदीश कुमार भाटी पुलिस लाइन से अस्थाई चौकी प्रभारी प्रदर्शनी मेला सिविल लाइन को बनाया गया है।










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *