डेली संवाद, कनाडा। Canada News: कनाडा (Canada) की जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) सरकार रोज कोई न कोई नया नियम लागू कर रही है। खासकर कनाडा (Canada) में रहने वाले प्रवासियों के लिए कनाडा की सरकार (Government of Canada) हर दिन कुछ न कुछ नया आदेश जारी कर रही है। एक बार फिर से प्रवासियों खासकर पंजाब के लोगों को कनाडा ने बड़ा झटका दिया है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
कनाडा (Canada) में बसने की इच्छी रखने वाले आप्रवासियों, खासकर पंजाबियों का कनाडा में PR का आखिरी रास्ता भी बंद कर दिया गया है। दरअसल, लेबर मार्केट इम्पैक्ट असेसमेंट – एलएमआई (Labour Market Impact Assessments – LMIs) भी बंद किया जा रहा है।
अतिरिक्त प्वाइंट खत्म करने पर विचार
इमीग्रेशन मंत्री मार्क मिलर (Mark Millar) ने साफ कर दिया है कि PR के लिए एलएमआईए (LMIA) का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग किया जा रहा है। सरकार LMIA द्वारा मिलने वाले 50 अतिरिक्त प्वाइंट की सुविधा खत्म करने पर विचार कर रही है।
लेबर मार्केट इम्पैक्ट असेसमेंट के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी की जा रही है और काला बाजारी में एक पेपर के लिए 70 हजार डॉलर तक की मांग की जा रही है, जिसे देखते हुए Canada सरकार ने इमिग्रेशन नियमों को सख्त करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
मल्टीपल एंट्री वीजा बंद
आपको बता दें कि इससे पहले 10 साल की अवधि वाले मल्टीपल एंट्री वीजा को कनाडाई सरकार ने बंद कर दिया है और ज्यादातर मामलों में सिंगल एंट्री वीजा जारी किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय छात्रों को दिए जाने वाले वीजा की संख्या भी घटाकर 4 लाख 37 हजार कर दी गई है।