डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर वेस्ट (Jalandhar West) हलके में एक साथ कई अवैध कालोनियां (Illegal Colonies) काटी जा रही है। इसकी शिकायत आरटीआई (RTI) एक्टिविस्ट ने नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain, IAS) से की है। शिकायत के मुताबिक बस्ती पीरदाद रोड पर अवैध रूप से कालोनी काटी जा रही है। इसके अलावा बस्ती बावा खेल के न्यू गौतम नगर में भी अवैध कालोनी काटी गई है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन से शिकायत में कहा गया है कि बस्ती पीरदाद रोड पर पारस नगर के पास अवैध रूप से कालोनी काटी गई है। यहां पहले से ही एक अवैध कालोनी विकसित की गई है, उसके साथ लगते खेत में भी अब प्लाटिंग की गई है। इस कालोनी की कोई फीस नहीं जमा की गई है, जिससे सरकार को लाखों रुपए का चूना लगा है।
न्यू गौतम नगर में अवैध कालोनी
इसी तरह बस्ती बावा खेल के न्यू गौतम नगर में अवैध कालोनी काटकर सरकार को चूना लगाया गया है। शिकायत में कहा गया है कि न्यू गौतम नगर में पिछले तीन महीने से अवैध कालोनी काटी जा रही है। प्लाटिंग होकर यहां मकान भी बन रहे हैं, लेकिन नगर निगम के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
पारस नगर के पास अवैध कालोनी काटी
नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन ने कहा है कि दो अवैध कालोनियों की शिकायत की जांच के एमटीपी को आदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि अवैध कालोनी और अवैध निर्माण बरदाश्त नहीं किए जाएंगे। इसके लिए बिल्डिंग ब्रांच को कार्रवाई के आदेश दिए हैं।