डेली संवाद, तरनतारन। Punjab News: पंजाब में फायरिंग (Firing) होने की खबर सामने आ रही है। दरअसल, पंजाब के तरनतारन (Tarn Taran) जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई, जहां एक कृषि स्टोर में मौजूद एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
मृतक की पहचान सुखविंदर सिंह उर्फ नोनी पुत्र गुरप्रीत सिंह निवासी नौशेरा पन्नुआं के रूप में हुई है, जो मशहूर कबड्डी खिलाड़ी बताया जा रहा है। इसके अलावा वह विदेश में बैठे गैंगस्टर (Gangster) सतनाम सिंह सत्ता का चचेरा भाई बताया जाता है, जिस पर रंगदारी समेत कई अन्य आपराधिक मामले हैं।
1 माह पहले ही हुई थी शादी
जानकारी के मुताबिक मृतक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, जिसकी करीब 1 माह पहले ही शादी हुई थी। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है कि आखिर इस घटना को किसने अंजाम दिया है। आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस आसपास के इलाके में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की जांच कर रही है।