डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) की ताजपुर रोड स्थित नई सेंट्रल जेल (Central Jail), बोरस्टल जेल को पहली बार राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) के छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जिससे कैदियों को 22 अक्टूबर से 29 नवंबर तक जेल परिसर में ही कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने की अनुमति मिल गई है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
इससे पहले, कैदियों को अक्सर असुविधा और कलंक का सामना करते हुए अन्य केंद्रों पर जाना पड़ता था। बोरस्टल जेल के फ्लाइंग स्क्वायड ऑब्जर्वर प्रदीप कुमार, जो सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पीएयू के प्रिंसिपल भी हैं, ने इस पहल की सराहना की।
उन्होंने मीडिया को बताया कि यह पहल कैदियों के लिए पुनर्वास शिक्षा प्रदान करने में मददगार साबित होगी, जिससे उन्हें समाज में बेहतर तरीके से एकीकृत होने में मदद मिलेगी। यह कैदियों को सम्मान प्रदान करता है और उनकी पहचान छिपी रहती है। यहां परीक्षा का माहौल किसी भी अन्य केंद्र जैसा ही है, जो कैदियों को अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करता है।
शिक्षकों की कमी से जूझ रहे कैदी
इस प्रगति के बावजूद, जेल में शिक्षकों की भारी कमी शैक्षणिक प्रयासों में बाधा बन रही है। स्टाफ की कमी को दूर न किए जाने से जेल में कैदियों को अच्छी शिक्षा सुनिश्चित नहीं हो पा रही है, जिससे उनका जीवन बदल सके। जानकारी के अनुसार, 12 शिक्षकों के पदों में से सभी रिक्त हैं।
डिप्टी सुपरिंटेंडेंट मनप्रीत सिंह ने बताया कि पिछले छह महीने से पद रिक्त हैं। सिंह ने बताया कि पिछले दो डिप्टी टीचर भी कुछ महीने पहले ही रिलीव हुए हैं। फिलहाल हम ऑनलाइन पढ़ाई या स्वेच्छा से पढ़ाने वाले जेल स्टाफ सदस्यों पर निर्भर हैं। अगर शिक्षकों के पद भरे जाते हैं, तो कैदियों को नियमित शिक्षकों से काफी लाभ होगा।
जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) डिंपल मदान ने आश्वासन दिया कि सुविधा केंद्र में एक शिक्षक की नियुक्ति की गई है, लेकिन दूरी और पूरे स्कूल समय जेल में रहना कई शिक्षकों के लिए मुश्किल है। इसके अलावा, पहले से ही कई स्कूल हैं जहां शिक्षकों की कमी है, जिससे वे स्कूल भी काफी प्रभावित हैं। फिर भी मैं यहां 2-3 और शिक्षकों की नियुक्ति करने का प्रयास करूंगा।