डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) के कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain, IAS) एक्शन मोड में है। निगम चुनाव (Municipal Corporation Jalandhar) से पहले एक बार फिर से अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। नगर निगम की टीम ने शहर के अलग अलग इलाकों में अवैध रूप से बनी 5 दुकानों को सील कर दिया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में पंजाबियों के PR को लेकर ट्रूडो सरकार ने लिया अहम फैसला
नगर निगम के एमटीपी (MTP) इकबालप्रीत सिंह रंधावा के निर्देश पर इंस्पैक्टर हरप्रीत कौर (Harpreet Kaur) और उनकी टीम ने रामामंडी (Ramamandi) इलाके में अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की। इंस्पैक्टर हरप्रीत कौर ने बताया कि इन अवैध दुकानों की कई दिनों से शिकायत मिल रही थी।

MTP के निर्देश पर दुकाने सील
शिकायत के बाद निगम कमिश्नर गौतम जैन और एमटीपी इकबालप्रीत सिंह रंधावा के निर्देश पर दुकानों को सील कर दिया। इंस्पैक्टर हरप्रीत कौर के मुताबिक ढिलवां रोड पर 3 दुकान, रामामंडी में 1 दुकान और लद्देवाली रोड पर बन रही 1 दुकान को सील कर दिया गया है।

आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से लगातार अवैध निर्माण की शिकायतें आ रही थीं। जिसे लेकर एमटीपी इकबालप्रीत सिंह रंधावा ने कार्रवाई के आदेश दिए। एमटीपी रंधावा ने कहा है कि अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि जालंधर वेस्ट हलके में काटी गई अवैध कालोनियों पर जल्द ही एक्शन होगा।




