डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां (Kultar Singh Sandhwan) ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस कुलदीप सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
आज यहां जारी एक बयान में अध्यक्ष संधवां ने कहा कि 92 वर्षीय जस्टिस कुलदीप सिंह (Kuldeep Singh) देश की एक प्रसिद्ध शख्सियत थे, जिन्होंने भारतीय न्याय प्रणाली और कानून के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा कि जस्टिस कुलदीप सिंह के निधन से हम एक अद्वितीय व्यक्तित्व से वंचित हो गए हैं।
बड़े पदों पर कार्यरत रहे
गौरतलब है कि जस्टिस कुलदीप सिंह पंजाब के एडवोकेट जनरल, अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया समेत कई बड़े पदों पर कार्यरत रहे। वह 1988 में भारत के सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त हुए और 1996 में सेवानिवृत्त हुए।
संधवां ने अकाल पुरख के समक्ष अरदास की कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और परिवार को इस दुःख को सहने का शक्ति प्रदान करें।






