डेली संवाद, पटियाला। Punjab News: पंजाब आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से उपचुनाव (By Poll) में तीन विधानसभा हलकों में मिली जीत की खुशी में आज धन्यवाद यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा नए चुने गए प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा की देख रेख में पटियाला स्थित काली माता मंदिर से शुरू हो चुकी है, जो अमृतसर तक जाएगी।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
स्पष्ट है कि सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) के बाद अब पार्टी सेकेंड लाइन तैयार कर रही है। पंजाब में हुए उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी पंजाब आज ‘शुक्राना यात्रा’ निकाल रही है। यात्रा सुबह पटियाला के काली माता मंदिर से शुरू हुई थी।

जानिए पूरा Route
पटियाला के काली माता मंदिर से यात्रा शुरू हुई। इसके बाद सरहिंद, मंडी गोबिंदगढ़, खन्ना, दोराहा, लुधियाना, लाडोवाल टोल प्लाजा, फिल्लौर, फगवाड़ा, जालंधर और करतारपुर साहिब होते हुए सचखंड श्री दरबार साहिब पहुंचेगी।
वहां नतमस्तक होने के बाद दुर्गियाना मंदिर और फिर वाल्मीकि रामतीर्थ मंदिर में दर्शन कर यात्रा का समापन होगा। उपचुनाव में भारी जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के उत्साह को देखते हुए यात्रा निकालने फैसला लिया गया है। पार्टी के नव नियुक्त प्रधान अमन अरोड़ा और वर्किंग प्रेसिडेंट शैरी कलसी की अगुआई में यात्रा होगी।
इन सीटों पर आप ने पहली बार की जीत हासिल
पंजाब की 4 विधानसभा सीटों चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक, गिद्दड़बाहा और बरनाला में उपचुनाव हुए, क्योंकि यहां से विधायक MP बन चुके है। इस वजह से ये सीटें खाली थीं। उपचुनाव में बरनाला सीट को छोड़कर बाकी सभी सीटें AAP के खाते में गई हैं।

इन सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी ने पहली बार जीत हासिल की है, जबकि बरनाला सीट को आप का गढ़ कहा जाता था। इस पर अब कांग्रेस का कब्जा हो गया है। इसके साथ ही चब्बेवाल से सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल के पुत्र डॉ. इशांक ने चुनाव जीती हैं।


