डेली संवाद, लुधियाना/जालंधर। Punjab News: पंजाब में नगर निगम चुनाव (Municipal Corporation Election) से पहले जालंधर (Jalandhar) और लुधियाना (Ludhiana) नगर निगम के कमिश्नर एक्शन मोड में आ गए हैं। कमिश्नर जहां फील्ड में खुद 8 से 10 घंटे ड्यूटी कर अपने सामने विकास काम करवा रहे हैं, वहीं अवैध कालोनियों और बिल्डिंगों के खिलाफ भी एक्शन लिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
जालंधर (Jalandhar) नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain, IAS) पिछले कई दिनों से खुद फील्ड में घूम रहे हैं। खासकर सड़कों का काम अपने सामने करवा रहे हैं। इसी तरह सबसे ज्यादा शिकायतों वाले बिल्डिंग ब्रांच के अफसरों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने वाले हैं। कहा जा रहा है कि एक एटीपी और एक इंस्पैक्टर पर गाज गिरने वाली है। वहीं कई इमारतों को सील किया जा सकता है।
लुधियाना में इंस्पैक्टर सस्पैंड
उधर, लुधियाना (Ludhiana) के कमिश्नर आदित्य भी एक्शन मोड में हैं। लुधियाना के निगम कमिश्नर आदित्य भी फील्ड में उतर चुके हैं। उन्होंने गई अवैध रूप से बन रही कालोनियों व बिल्डिंगों के खिलाफ कार्रवाई न करने वाले इंस्पैक्टर हरजीत को सस्पैंड कर दिया। अब उन्होंने दोनों एसई से एमटीपी का कार्यभार छीन लिया है।
लुधियाना नगर निगम में रेगुलर एमटीपी होने के बावजूद एसई को चार्ज देने की रिवायत पूर्व कमिश्नर शेना अग्रवाल द्वारा शुरू की गई थी जिनके द्वारा पहले संजय कंवर और फिर रंजीत सिंह को एमटीपी का चार्ज दिया गया लेकिन एमटीपी रजनीश वधवा की ट्रांसफर के बाद सरकार द्वारा रैगुलर एमटीपी की नियुक्ति नहीं की गई।
एसई शाम लाल गुप्ता को MTP का चार्ज
इससे पूर्व कमिश्नर संदीप ऋषि द्वारा एसई संजय कंवर के साथ प्रवीन सिंगला को भी एमटीपी का चार्ज दे दिया गया। अब कमिश्नर आदित्य द्वारा इन दोनों से एमटीपी का चार्ज वापिस लेकर एसई शाम लाल गुप्ता को दे दिया गया। इस फैसले को अवैध रूप से बन रही बिल्डिंगों से जोड़कर देखा जा सकता है।