डेली संवाद, तरनतारन। Punjab News: पंजाब के तरनतारन (Tarn Taran) से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, तरनतारन में देर रात विभिन्न मामलों में वांछित आरोपी को पुलिस (Police) ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
मिली जानकारी के मुताबिक देर रात करीब 12 बजे थाना सिटी तरनतारन और CIA स्टाफ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जुगराज सिंह उर्फ जजा पुत्र बख्शीश सिंह निवासी मुरादपुरा इलाके में घूम रहा है। आरोपी जुगराज पुलिस को विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित है।
घेराबंदी कर नाकाबंदी की
सूचना मिलने पर CIA स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह और थाना सिटी तरनतारन के प्रमुख इंस्पेक्टर हरप्रीत सिंह ने संयुक्त रूप से इलाके की घेराबंदी कर एक विशेष नाकाबंदी की। इसी दौरान रोही रोड पर मोटरसाइकिल चला रहे आरोपी युगराज सिंह को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, जिसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में एक गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
मामला दर्ज
मौके पर पहुंचे SSP अभिमन्यु ने बताया कि इस आरोपी की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी, जिसके खिलाफ जानबूझकर हत्या करने से लेकर कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से एक मोटरसाइकिल, पिस्तौल और कुछ कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी के कई गैंगस्टरों से भी संबंध हैं, जिनकी ओर से वह फिरौती मांगता था।