Punjab News: DAP खाद में नाइट्रोजन और फास्फोरस की बड़ी कमी के बारे में लैब टेस्ट में हुई पुष्टि, FIR दर्ज

Mansi Jaiswal
3 Min Read
Gurmeet Singh Khuddian

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के कृषि और किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खड्डियाँ (Gurmeet Singh Khudian) ने बताया कि SBS नगर जिले से हाल ही में जब्त की गई डाईमोनियम फास्फेट (DAP) खाद की 23 बोरियों (प्रत्येक 50 किलो) के बाद खाद की लैब टेस्ट रिपोर्ट में जब्त किए गए स्टॉक में नाइट्रोजन और फास्फोरस की बड़ी कमी दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

कृषि मंत्री स गुरमीत सिंह खड्डियाँ ने बताया कि डी.ए.पी. में सामान्यतः 18% नाइट्रोजन, 46% फास्फोरस और 39.5% पानी में घुलनशील फास्फोरस होता है। उन्होंने बताया कि लैब टेस्ट रिपोर्ट के अनुसार खाद में केवल 2.80% नाइट्रोजन, 16.23% फास्फोरस और 14.10% पानी में घुलनशील फास्फोरस की मात्रा का पता चला है।

CM Bhagwant Singh Mann
CM Bhagwant Singh Mann

महंगे दामों पर बेचे जाने की शिकायत

जानकारी के अनुसार, जिले के किसानों ने डी.ए.पी. खाद को महंगे दामों पर बेचे जाने की शिकायत की थी, जिसके बाद कृषि विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर गांव उड़ापड़, जिला एस.बी.एस. नगर में मैसर्स सिंह ट्रेडर्स के मालिक हरकीरत सिंह के घर छापा मारा और छापेमारी के दौरान गैर-कानूनी तरीके से स्टोर की गई डी.ए.पी. की 23 बोरियां बरामद कीं।

यह भी बताया गया कि हरकीरत सिंह के खिलाफ 14 नवंबर को थाना औड़ (एस.बी.एस. नगर) में आवश्यक वस्तु कानून, 1955 की धारा 3(2) सी, डी और खाद (नियंत्रण) आदेश, 1985 की धाराएं 5, 7, और 3(3) के तहत FIR दर्ज की गई थी।

किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा

कृषि विभाग ने जब्त की गई डी.ए.पी. खाद के नमूनों को खाद गुणवत्ता नियंत्रण लैब, लुधियाना को भेजा था, जिनसे प्राप्त रिपोर्ट में बरामद की गई खाद का स्टॉक घटिया गुणवत्ता का पाया गया।

गुरमीत सिंह खड्डियाँ ने राज्य के किसानों के हितों की रक्षा के लिए मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए चेतावनी दी कि इस घोटाले में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। कृषि मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को राज्य भर में खाद और बीजों की जांच संबंधी विशेष अभियान को तेज करने के लिए भी कहा।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब पुलिस का आपातकालीन प्रतिक्रिया समय घटाकर 8 मिनट करने का लक्ष्य Jalandhar News: जालंधर के बस्ती पीरदाद रोड के पारस एस्टेट में मत खरीदना कोठी, नहीं तो चलेगी डिच, दर्... Dilbagh Sweets Jalandhar: जालंधर के दिलबाग स्वीट्स के मालिक को नोटिस, नगर निगम कभी भी कर सकता है बड़... Punjab News: पंजाब में बिजली की दरें घोषित, राज्य बिजली रेगुलेटरी आयोग का बड़ा फैसला, पढ़ें Punjab News: पंजाब की जेलों में बंद कैदियों को लेकर बड़ी खबर, सरकार ने लिया बड़ा फैसला St Soldier News: सेंट सोल्जर ग्रुप ने "फैशन विंग्स-विंग्स टू फैबुलस फैशन" फैशन शो का किया आयोजन Punjab News: आप सरकार ने सिर्फ वोट पाने के लिए शहीद भगत सिंह के नाम का किया इस्तेमाल- बलबीर सिद्धू Holiday News: पंजाब में लगातार 3 दिनों की सरकारी छुट्टियां, पढ़ें सरकार का आदेश Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स में पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए इंटर-कॉलेज सस्टेनेबिलिट... Punjab News: पंजाब पुलिस अवैध हथियारों की तस्करी के रैकेट का किया भंडाफोड़, 2 व्यक्ति 5 पिस्तौलों के...