Punjab News: परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने 17 नव-नियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे

Daily Samvad
5 Min Read
Transport Minister Laljit Singh Bhullar hands over appointment letters to 17 newly-appointed employees

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के परिवहन मंत्री स लालजीत सिंह भुल्लर (Laljit Singh Bhullar) ने आज विभाग में अनुकंपा के आधार पर भर्ती किए गए 17 नव-नियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। नव-नियुक्त कर्मचारियों को बधाई देते हुए कैबिनेट मंत्री ने उन्हें समाज की सेवा के प्रति समर्पित भावना और पूरे जज्बे एवं जोश के साथ अपनी सेवाएं निभाने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

कैबिनेट मंत्री ने उनको जन कल्याण के लिए सार्थक योगदान देने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि जन सेवा एक नेक जिम्मेदारी है इसे पूरी लगन और ईमानदारी से निभाना चाहिए। परिवहन विभाग में आज नियुक्त हुए कई उम्मीदवारों ने भावुक होकर बताया कि उन्हें नौकरी के लिए 10 से लेकर 32 साल तक इंतजार करना पड़ा, लेकिन पिछली सरकारों ने उनकी सुध नहीं ली।

Laljit Singh Bhullar
Laljit Singh Bhullar

32 साल बाद नौकरी नसीब

नव-नियुक्त कर्मचारी सरबजीत सिंह, निवासी गांव नंगल फीदा , ज़िला जालंधर ने बताया कि उनके पिता दारा सिंह के निधन के बाद उन्होंने वर्ष 1992 में विभाग में नौकरी के लिए आवेदन किया था। लेकिन पिछली सरकारों की अनदेखी और आश्वासनों के कारण उन्हें निराशा ही हाथ लगी।

मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान और परिवहन मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर का आभार व्यक्त करते हुए सरबजीत सिंह ने कहा कि मान सरकार के प्रयासों से 32 साल बाद आज उन्हें नौकरी नसीब हुई है।

24 वर्ष मज़ाक का पात्र बनते रहे

51 साल के हो चुके नव-नियुक्त कर्मचारी सुखदेव सिंह ने बताया कि उनके पिता हरचरण सिंह, निवासी गांव मुकंदपुर, ज़िला जालंधर की वर्ष 2000 में ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो गई थी। इसके बाद उन्होंने अनुकंपा के आधार पर नौकरी के लिए आवेदन किया, लेकिन पिछली सरकारों ने उन्हें सिर्फ निराशा दी जिस कारण वह 24 वर्ष मज़ाक का पात्र बनते रहे।

उन्होंने कहा कि मान सरकार ने उनके मामले में तेजी लाते हुए नौकरी देकर उनकी वर्षों की प्रतीक्षा खत्म की। इसी तरह, नव-नियुक्त कर्मचारी सुखबीर सिंह पुत्र स्वर्गीय तरसेम सिंह, निवासी जसपाल नगर, सुल्तानविंड रोड (अमृतसर) और राजिंदर सिंह पुत्र स्वर्गीय जसवंत कौर निवासी शहीद ऊधम सिंह नगर, तरन तारन रोड (अमृतसर) को 18 साल बाद नौकरी मिली।

Transport Minister Laljit Singh Bhullar hands over appointment letters to 17 newly-appointed employees
Transport Minister Laljit Singh Bhullar hands over appointment letters to 17 newly-appointed employees

इन्हें मिली नौकरी

इसी तरह श्रीमती आशा पत्नी स्वर्गीय अशोक कुमार निवासी फिरोजपुर सिटी और जसविंदर सिंह पुत्र सवर्गीय सतपाल सिंह, निवासी कालका (पंचकूला) को 14 साल बाद और गगनदीप सिंह पुत्र स्वर्गीय रुलदु सिंह निवासी श्री मुक्तसर साहिब को 13 साल बाद नौकरी मिली। खुशी में दीवाने हुए इन सभी कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान और परिवहन मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर का आभार व्यक्त किया।

इसी दौरान पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए परिवहन मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि पिछली अकाली-भाजपा और कांग्रेस सरकारों की लापरवाही के कारण योग्य उम्मीदवारों को 32-32 साल तक संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने कहा कि मान सरकार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए दिन-रात काम कर रही है।

मामलों में देरी बर्दाश्त नहीं

स. भुल्लर ने कहा कि विभाग का कार्यभार संभालते ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि नौकरी संबंधित मामलों में तेज़ी लाई जाए। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को फिर से निर्देश दिया कि वह अनुकंपा के आधार पर नौकरी के मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करें। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे मामलों में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

स. भुल्लर ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार राज्य के युवाओं को अधिक से अधिक रोज़गार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि अब तक राज्य के युवाओं को लगभग 50,000 सरकारी नौकरियां प्रदान की जा चुकी हैं।

32 महीनों में लगभग 50,000 सरकारी नौकरियां

परिवहन मंत्री ने कहा कि मान सरकार ने मार्च 2022 में सत्ता संभालने के बाद केवल 32 महीनों में लगभग 50,000 सरकारी नौकरियां प्रदान कर एक रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने कहा कि अब युवाओं के विदेश जाने की प्रवृत्ति में कमी आई है। उन्होंने यह भी कहा कि मान सरकार द्वारा उत्पन्न किए गए रोज़गार के व्यापक अवसरों के कारण, जो युवा पहले विदेशों में अवसरों की तलाश में जाते थे, वे अब पंजाब वापस लौट रहे हैं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *