Canada News: कनाडा जाने वालों के लिए नियम सख्त करेगा ट्रूडो सरकार

Mansi Jaiswal
4 Min Read

डेली संवाद, कनाडा। Canada News: कनाडा (Canada) ने शरणार्थी नीति में सख्त बदलाव की तैयारी शुरू कर दी है। आव्रजन मंत्री मार्क मिलर ने हाल ही में घोषणा की कि देश की शरणार्थी प्रणाली में सुधार के लिए नए उपाय प्रस्तावित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

इसका उद्देश्य शरणार्थी दावों की समीक्षा प्रक्रिया को तेज करना और इसे और प्रभावी बनाना है। यह कदम ऐसे समय में उठाया जा रहा है जब कनाडा पर पंजाब के गैंगस्टरों और आतंकियों को शरण देकर भारत के साथ अपने संबंध खराब करने के आरोप लग रहे हैं।

पंजाब के गैंगस्टर कनाडा की शरण में

कनाडा ने लंबे समय से पंजाब के 29 खालिस्तानी समर्थकों और कई नामी गैंगस्टरों को शरण दी है। इन शरणार्थियों ने दावा किया है कि उन्हें भारत में खतरा है, लेकिन इनकी मौजूदगी ने कनाडा के अंदरूनी हालात को भी खराब किया है।

खालिस्तान समर्थक आतंकी और अपराधी, जैसे सतिंदर जीत सिंह गोल्डी बराड़, अनमोल बिश्नोई, लखवीर सिंह उर्फ लांडा (Lakhbir singh landa), गुरजंट सिंह पन्नू और भगत सिंह बराड़, वर्षों से कनाडा में शरण लिए हुए हैं और अलगाववादी गतिविधियों में लिप्त हैं।

L TO R- Lawernce, Goldy, Lakhbir singh landa, Arshdeep Singh
L To R- Lawernce, Goldy, Lakhbir singh landa, Arshdeep Singh

ट्रूडो ने बिगाड़े कनाडा के हालात

कनाडा के लेखक जोगिंदर बासी ने कहा, “कनाडा की ट्रूडो सरकार ने पंजाब के गुनहगारों को शरण देकर अपनी ही धरती पर हालात बिगाड़ लिए हैं। खालिस्तानी और आतंकी तत्वों की वजह से न केवल कनाडा का माहौल खराब हुआ है, बल्कि कई देशों के साथ संबंध भी बिगड़े हैं।”

रिटायर आईजी सुरिंदर कालिया ने कहा, “अगर कनाडा शरणार्थियों को लेकर गंभीर है तो उसे पहले पंजाब के गैंगस्टरों और आतंकियों को भारत को सौंपना चाहिए। इन पर पंजाब का माहौल खराब करने के गंभीर आरोप हैं। सीबीआई के जरिए इनका प्रत्यर्पण संभव है, और इसके लिए कनाडा को पहल करनी चाहिए।”

Justin Trudeau, Prime Minister of Canada
Justin Trudeau, Prime Minister of Canada

आव्रजन प्रणाली पर दबाव

कनाडा की आव्रजन प्रणाली पहले से ही अत्यधिक दबाव में है। 2024 की दूसरी तिमाही में 2.65 लाख गैर-स्थायी निवासी कनाडा पहुंचे। जुलाई से अक्टूबर के बीच शरणार्थी दावों की संख्या में मामूली कमी आई है, लेकिन अब भी 2.6 लाख मामले लंबित हैं। आव्रजन मंत्री मार्क मिलर ने कहा कि वह अगले दो वर्षों में शरणार्थियों की संख्या कम करने और आव्रजन प्रणाली को सुधारने पर जोर देंगे। इसके तहत-

  • शरणार्थी दावों की समीक्षा प्रक्रिया तेज की जाएगी।
  • लंबित मामलों का निपटारा प्राथमिकता पर होगा।
  • शरण देने की प्रक्रिया में अधिक सख्ती बरती जाएगी। भारत-कनाडा संबंधों में सुधार की उम्मीद
    कनाडा पर लंबे समय से आरोप है कि उसने खालिस्तानी तत्वों और पंजाब के अपराधियों को संरक्षण दिया है।
  • भारत ने भी कनाडा को इन अपराधियों की सूची और डोजियर सौंपे हैं। यदि कनाडा इस दिशा में ठोस कदम उठाता है, तो भारत-कनाडा संबंधों में सुधार की संभावना बढ़ सकती है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्री आनंदपुर साहिब और श्री नैणा देवी के बीच रोपवे शुरू करन... Jalandhar News: जालंधर में पत्रकार के साथ नगर निगम दफ्तर में मारपीट, कपड़े फाड़े Jalandhar News: जालंधर के मेयर का बड़ा एक्शन, RTI एक्टिविस्ट की नगर निगम दफ्तर में इंट्री पर लगाई पा... Jalandhar News: जालंधर में लाडोवाली रोड और माडल टाउन में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई Transfer Posting News: पंजाब सरकार ने IAS अफसरों का किया तबादला, पढ़ें Transfers लिस्ट Punjab News: मोहिंदर भगत द्वारा पूर्व सैनिकों की भलाई के लिए किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने के आदे... Punjab News: गेहूं की फसल में आग लगने की घटनाओं से निपटने के पीएसपीसीएल का बड़ा कदम Punjab News: बर्खास्त महिला कांस्टेबल की कोर्ट में पेशी के दौरान जबरदस्त हंगामा, चले थप्पड़-घूंसे Punjab News: गेहूं खरीद सीजन के मद्देनज़र पंजाब सरकार ने 8 लाख से अधिक किसानों की सुविधा के लिए किए ... Punjab News: 3.50 लाख रुपये रिश्वत लेता डॉक्टर रंगे हाथों गिरफ्तार