डेली संवाद, जालंधर/लुधियाना। GST Bogus Billing Scam: पंजाब (Punjab) में बड़े पैमाने पर हो रही जीएसटी (GST) चोरी और बोगस बिलिंग (Bogus Billing) के खिलाफ पंजाब की जीएसटी (GST) टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। जीएसटी (GST) विभाग की टीम ने एक साथ कार्रवाई करते हुए मंडी गोबिंदगढ़ (Mandi Gobindgarh) से स्क्रैप से लदे हुए करीब 40 ट्रकों को पकड़ा है। बिल न दिखाए जाने से इन ट्रकों को ज़ब्त कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar), लुधियाना (Ludhiana) और अमृतसर (Amritsar) से रोजाना सैकड़ों ट्रक स्क्रैप बिना बिल के पास करवाया जा रहा है। तीन बड़े पासर इस खेल को अंजाम दे रहे हैं। जिससे सरकार को रोज लाखों रुपए का चूना लग रहा है। डेली संवाद पिछले कई दिनों से इन पासरों के खेल को उजागर करने में जुटा है। लगातार खबरें प्रकाशित होने के बाद जीएसटी विभाग एक्शन में आया है।
बिना बिल के 40 ट्रक पास करवाने की कोशिश
जानकारी के मुताबित जीएसटी विभाग की टीम को ट्रक चालक मौके पर बिल/ बिल्टी प्रस्तुत नहीं कर सके, जिसके चलते अधिकारियों ने 40 ट्रकों को कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी। यह कार्रवाई एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट पंजाब जसकरन सिंह बराड़ के दिशा निर्देशों पर की गई, जबकि ट्रकों की जांच के दौरान जसकरन सिंह बराड़ ने खुद मौके पर मौजूद रहे कर अधिकारियों का नेतृत्व किया।
इस कार्रवाई के लिए विभाग ने बठिंडा, फाजिल्का, जालंधर व लुधियाना के लगभग 8 से 10 स्टेट टैक्स ऑफिसरों की एक टीम बनाई थी। पकड़े गए ट्रको में वर्धमान आदर्श इस्पात प्राइवेट लिमिटेड, बस्सी अलॉयज, जोगिंद्रा कास्टिंग, चोपड़ा अलॉयज, लार्ड महावीर इंडस्ट्रीज इत्यादी कंपनी के बताए जा रहे हैं। इसकी जांच अभी की जा रही है।
एक ट्रक से 10 लाख रुपए का टैक्स की चोरी
जानकारी के मुताबिक प्रत्येक ट्रक में लगभग 8 से 10 लाख रुपए का टैक्स और पनेल्टी मिलने की सम्भावना है। विभाग को अच्छे राजस्व रिकवरी होने की उम्मीद है। विभाग ने यह माल पकड़ कर इन्वेस्टीगेट करना आरम्भ कर दिया है। यदि इस मॉल के सही दस्तावेज विभाग को नहीं मिले तो विभाग इनसे बनता टैक्स और पेनल्टी वसूला जाएगा।
इस एक्शन से जालंधर, लुधियाना और मंडी गोबिंदगढ़ के कारोबारियों में डर का माहौल भी है। क्योकि सूत्रों से पता चला है कि इस एक्शन से कुछ बड़े घरो का माल भी पकड़ा गया है, जिन कंपनियों का मॉल है, विभाग उन कंपनियों से भी वेरिफिकेशन करेगा।