Punjab News: सेना द्वारा अजनाला रोड को चौड़ा करने के मिले आश्वासन से सेना, सरहदी किसानों और आम लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

Mansi Jaiswal
3 Min Read
The assurance given by the Army to widen Ajnala Road will provide great relief to the Army, border farmers

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: प्रवासी भारतीय मामले और प्रशासकीय सुधार मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल (Kuldeep Singh Dhaliwal) ने आज सेना के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की, जिस दौरान अधिकारियों ने अजनाला सड़क को 5.5 मीटर चौड़ाई बढा कर 7 मीटर करने का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

11 कॉर्प्स हैडक्वाटर जालंधर कैंट में हुई बैठक में कैबिनेट मंत्री ने बताया कि लोगों की इससे लंबे समय से की जा रही माँग अब पूरी होगी, जिससे इलाके में ट्रैफिक (Traffic) की समस्या का पक्का हल होगा।

The assurance given by the Army to widen Ajnala Road will provide great relief to the Army, border farmers and common people

ट्रैफिक जाम लगता

श्री धालीवाल ने बताया कि 72 किलोमीटर लंबी यह सड़क जो कि सेना के अधिकार क्षेत्र में आती है। उन्होंने बताया कि गन्ने के सीजन दौरान ट्रालियाँ निकलने से सड़क पर ट्रैफिक जाम लगता था और उन्होंने इस समस्या को रक्षा मंत्रालय के समक्ष उठाया, जिसके निष्कर्ष के तौर पर आज लैफ.जनरल अजय चांदपूरिया और उनकी टीम के साथ बैठक की गई है। उन्होंने बताया कि सेना के उच्च अधिकारियों द्वारा मौके पर इसका जायज़ा ले कर सड़क को चौड़े करने का भरोसा दिलाया और अगले वर्ष पूरी करने को भी कहा गया है।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि उन्होंने ट्रैफिक को निर्विघ्न ढंग से जारी रखने के लिए गन्ने की बैलट वाली सड़को को 10 मीटर तक चौड़ा करने की अपील भी की। जिस पर सेना के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस प्रकार की सडकों का जायजा लिया जाएगा।उन्होंने कहा कि इस प्रोजैक्ट से जहाँ इलाके के साथ संपर्क में अधिक सुधार होगा, वहीं सेना, किसानों एंव आम निवासियों के लिए बड़ी राहत भी होगी।

Kuldeep Singh Dhaliwal
Kuldeep Singh Dhaliwal

मील का पत्थर साबित

श्री धालीवाल ने कहा कि सड़क को चौड़ा करने का भरोसा पंजाब के सहरदी इलाको के लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाने में मील का पत्थर साबित होगी, जोकि पंजाब सरकार की सीमावर्ती इलाके के लोगों की भलाई की वचनबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने यह भी बताया कि सेना के उच्च अधिकारियों ने अजनाला बाइपास बनाने की संभावना भी व्यक्त की है।

कैबिनेट मंत्री ने रक्षा मंत्रालय के इस रचनात्मिक प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया।
बता दे कि यह सड़क अजनाला- लोपेके, सोहल वाया तलवंडी रायदादू, पूंगा, भिंडी सैदां से होती हुई गुज़रती है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस प्रोजैक्ट से गन्ना और गेहूँ- धान की फ़सल मंडियों में ले जाने दौरान किसानों को बड़ी राहत मिलेगी और ट्रैफ़िक सिस्टम भी उचित ढंग के साथ चलता रहेगा।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब पुलिस ने 59 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, 1.6 किलो हेरोइन बरामद Punjab News: पंजाब पुलिस द्वारा PCC के लिए QR कोड प्रमाणिकता की शुरुआत Punjab News: मीत हेयर ने संसद में वक्फ़ बिल का किया सख्त विरोध Jalandhar News: जालंधर में Flash Complex के अवैध निर्माण समेत वेस्ट और सैंट्रल हलके में नगर निगम टीम... Punjab News: विजिलेंस का एक्शन, रिश्वत लेते हुए पटवारी और उसके सहायक काबू Punjab News: मोहिंद्र भगत द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को पड़ोसी राज्यों में बागवानी क्षेत्र का अध्ययन क... Punjab News: राज्य सूचना कमिश्नर हरप्रीत संधू ने UT के मुख्य सचिव को अपनी चित्र कला की पेश Punjab News: बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गढ़ी ने DGP को DO लिखा Punjab News: केजरीवाल ने पंजाब के युवाओं और बच्चों से की भावुक अपील Punjab News: नशा तस्करों को भगवंत मान की चेतावनी– "नशा तस्कर यह भूल जाएं कि उन्हें चैन से जीने देंगे...