डेली संवाद, गुरदासपुर। Punjab News: पंजाब के गुरदासपुर (Gurdaspur) से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, रेलवे स्टेशन गुरदासपुर पर रेलवे प्लेटफार्म को बढ़ाने का काम चल रहा है। इस संंबंधी अधिकारियों की देखरेख में की जा रही खुदाई के समय अचानक जमीन मे दबे 10 राकेट मिलने से सभी को परेशानी में डाल दिया।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
राकेट मिलने के कारण खुदाई का काम बंद करना पड़ा। इस संंबंधी जिला पुलिस अधीक्षक गुरदासपुर दयामा हरीश कुमार ने बताया कि राकेट मिलने पर रेलवे पुलिस ने हमें सूचित किया।
रॉकेट को डिफ्यूज किया
जिस पर हमने मौके पर जाकर देखा तो बरामद 10 राकेट की हालत देखने से ही पता चलता था कि यह बहुत पुराने हैं। हो सकता है किसी ने चोरी छुपे जहां दबा दिए हो या सैना मूवमैंट के चलते यह बम यहां रह गए हों।
उन्होने बताया कि फिर भी किसी तरह का खतरा मोल न लेते हुए अमृतसर से बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया तथा उन्होने बरामद सभी रॉकेट को डिफ्यूज किया।