Punjab News: सीवरेज व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 6 करोड़ रुपये की सीवरेज परियोजना का शुभारंभ: डॉ. बलजीत कौर

Daily Samvad
4 Min Read
Launch of ₹6 Crore Sewage Project to Improve Sewage System in Malout: Dr. Baljit Kaur

डेली संवाद, मलोट/चंडीगढ़। Punjab News: सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास मंत्री (Minister for Social Security, Women and Child Development) डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur) ने बताया कि मलोट शहर (Malout city) में सीवरेज व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 6 करोड़ रुपये की सीवरेज परियोजना शुरू की गई है।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur) ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार प्रदेशवासियों को बेहतर नागरिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में पंजाब सरकार द्वारा राज्य भर में कई विकास परियोजनाएं चलाई जा रही हैं।

Social Security, Women and Child Development Minister, Dr. Baljit Kaur
Social Security, Women and Child Development Minister, Dr. Baljit Kaur

आवश्यक फंड मुहैया कराए जा रहे

डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि मलोट शहर में लंबे समय से चल रही सीवरेज की समस्या को हल करने और शहरवासियों को बेहतर व संपूर्ण सीवरेज सेवाएं प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए संबंधित विभागों के साथ तालमेल कर आवश्यक फंड मुहैया कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मलोट के निवासी वर्षों से इस समस्या से जूझ रहे थे, जो अब इस परियोजना के माध्यम से हल होगी।

मंत्री ने बताया कि यह परियोजना मलोट शहर की पुरानी समस्याओं को दूर करने और निवासियों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके तहत 6 करोड़ रुपये की लागत से मलोट की मेन कॉलोनी रोड पर बड़ी पाइपों वाला सीवरेज बिछाने का काम शुरू किया गया है। इस परियोजना से पिंक सिटी और दशमेश नगर के निवासियों को सीवरेज बैकफ्लो की समस्या से पूरी तरह निजात मिलेगी।

Launch of ₹6 Crore Sewage Project to Improve Sewage System in Malout: Dr. Baljit Kaur
Launch of ₹6 Crore Sewage Project to Improve Sewage System in Malout: Dr. Baljit Kaur

बेहतर स्वास्थ्य और स्वच्छता सुनिश्चित करेगी

मंत्री ने कहा कि मलोट में दाना मंडी डिस्पोजल से भगवानपुरा तक सीवरेज निकासी के लिए 3100 मीटर लंबी राइजिंग मेन पाइप भी बदली जा रही है। इससे पुड्डा कॉलोनी, स्टार सिटी कॉलोनी और शहर के 40% क्षेत्र की पानी निकासी की समस्या हल हो जाएगी। यह परियोजना न केवल मलोट के निवासियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य और स्वच्छता सुनिश्चित करेगी, बल्कि सामाजिक विकास और आर्थिक वृद्धि में भी योगदान देगी।

डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि नई पाइपलाइन का डिज़ाइन आधुनिक तकनीकों के साथ तैयार किया गया है, जो लंबे समय तक टिकाऊ और मजबूत रहेगा। इस परियोजना के तहत उचित निगरानी और गुणवत्तापूर्ण कार्य को सुनिश्चित किया जाएगा। यह परियोजना न केवल मलोट के लिए, बल्कि पूरे पंजाब के विकास के लिए एक नया मॉडल पेश करेगी। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार सीवरेज सेवाओं के अलावा, स्वच्छ पानी की आपूर्ति, सड़कों के नवीनीकरण और पार्कों के विकास योजनाओं पर भी जोर दे रही है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Daily Horoscope: परिवार आपके पक्ष में रहेगा, मान-सम्मान में होगी वृद्धि; पढ़ें राशिफल Aaj ka Panchang: आज अखुरथ संकष्टी चतुर्थी, गणपति बप्पा की करें पूजा; पढ़ें पंचांग Jalandhar News: वार्ड- 20 के कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ प्रधान के लिए उमा बेरी ने घर-घर मांगे वोट, ... Punjab News: पुलिस स्टेशन पर हमला: डीजीपी गौरव यादव ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए आदेश Punjab News: पंजाब के पेस विंटर कैंपस कर रहे हैं अकादमिक उत्कृष्टता और प्रतिस्पर्धा की भावना का संचा... Punjab News: विजिलेंस का एक्शन, रिश्वत लेते हुए इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार Punjab News: सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने वाला भगोड़ा ठेकेदार को विजीलेंस ने किया काबू Canada News: कनाडा में जालंधर की लड़की की मौत, इसी साल गई थी विदेश Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा 'तरंग' वार्षिक समारोह भव्यता के साथ मनाया ... Punjab News: गायक एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में जाने वालों के लिए बड़ी खबर, पढ़ें