डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां (Kultar Singh Sandhwan) ने चंडीगढ़ और मोहाली के स्कूलों और कॉलेजों की लगभग 30 छात्राओं से मुलाकात की, जो पंजाब विधानसभा का दौरा करने आई थीं। उन्होंने छात्राओं को अपने लक्ष्य तय करके जीवन में सफल होने और अच्छे नागरिक बनकर देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
एक स्वयंसेवी संस्था के साथ जुड़ी इन छात्राओं के समूह ने पंजाब विधानसभा का दौरा किया। स्पीकर संधवां ने इन छात्राओं के साथ विस्तार से बातचीत की और उन्हें राजनीति, व्यवसाय, आईएएस, पीसीएस, डॉक्टर और वैज्ञानिक बनने के लिए भी प्रेरित किया।

घटनाओं पर गहरी नजर
स्पीकर संधवां ने कहा कि आज के छात्र कल के नेता हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों में राजनीति में रुचि होना एक सकारात्मक संकेत है।
उन्होंने छात्रों को जागरूक रहने की प्रेरणा देते हुए कहा कि राज्य और देश में हो रही कानूनी, राजनीतिक और अन्य घटनाओं पर गहरी नजर रखना, राजनीति में रुचि रखने वालों के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विभिन्न घटनाओं का विश्लेषण करना और अपनी दृष्टि विकसित करना बेहद जरूरी है।

देश में क्या हो रहा है?
उन्होंने यह भी कहा कि देश में होने वाली हर घटना राजनीति से जुड़ी होती है। इसलिए, यदि छात्रों की राजनीति में रुचि है, तो उन्हें आगे बढ़कर यह समझने की कोशिश करनी चाहिए कि देश में क्या हो रहा है। स्पीकर ने कहा कि युवाओं के राजनीति में आने से इसमें बड़ा सुधार होगा।
स्पीकर के साथ बातचीत के दौरान, जब सेकरेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी चंडीगढ़ स्कूल की पांचवीं कक्षा की छात्रा राधिका ने राजनीति में आने और पंजाब विधानसभा की स्पीकर बनने की इच्छा व्यक्त की, तो संधवां ने उसे स्पीकर की कुर्सी पर बैठाने का निर्णय लिया। उसे वीआईपी रूट से ले जाकर स्पीकर की कुर्सी पर बैठाया गया और उपस्थित सभी छात्राओं को विधायी कार्य, विपक्ष और सत्तापक्ष आदि के बारे में जानकारी दी गई।


