डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Municipal Corporation Jalandhar) के कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain) के आदेश पर हाईवे पर स्थित बाठ कैसल (Bath Castle) के मालिक को 1.58 करोड़ रुपए ब्याज समेत जमा करवाने के लिए कई बार नोटिस भेजा गया, लेकिन बाठ कैसल (Bath Castle) के मालिक बकाया रकम जमा करवाने की बजाए नगर निगम से ही 15 लाख रुपए मांग लिए।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
जानकारी के मुताबिक नैशनल हाईवे पर स्थित बाठ कैसल (Bath Castle) के मालिक ने नगर निगम (Municipal Corporation) के कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain) को नोटिस भेज कर 15 लाख रुपए मांगे। बाठ कैसल (Bath Castle) के मालिक ने नोटिस में लिखा है कि जिस वक्त उनका मैरिज पैलेस बना उस समय सीएलयू (CLU) की जरूरत नहीं थी, लेकिन निगम अफसरों ने सीएलयू (CLU) के 15 लाख रुपए जमा करवा लिए।
सीएलयू की जरूरत नहीं, फिर भी जमा करवाए 15 लाख
बाठ कैसल (Bath Castle) के मालिक ने पत्र में लिखा है कि नगर निगम के अफसरों ने गुमराह करके उनके 15 लाख रुपए सीएलयू (CLU) के जमा करवा लिए। जबकि उस वक्त मैरिज पैलेस को सीएलयू (CLU) करवाने की जरूरत नहीं होती थी। इस संबंध में बाठ कैसल (Bath Castle) के मालिक ने सरकार द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन की कापी भी नगर निगम को भेजा है।
आपको बता दें कि पिछले कई साल से बाठ कैसल (Bath Castle) के मालिक नगर निगम को 1.58 करोड़ रुपए नहीं जमा करवा रहे हैं। नगर निगम का बिल्डिंग ब्रांच कई साल से लगातार बाठ कैसल (Bath Castle) के मालिक को नोटिस भेज रहा है। बाठ कैसल के मालिक को नगर निगम ने मैरिज पैलेस रेग्युलाइजेशन एक्ट के तहत नोटिस भेजकर 1.58 करोड़ रुपए ब्याज समेत मांगा है।
2018 में भेजा पहला नोटिस
आपको बता दें कि नेशनल हाईवे (National Highway) पर बाठ कैसल 56 कनाल जमीन में स्थित है। बाठ कैसल के मालिक पिछले 6 साल से पैसे नहीं जमा करवा रहे हैं। साल 2017 में रेग्युलाइजेशन पालिसी आई थी, तब बाठ कैसल (Bath Castle) के मालिक ने एफीडेविट देकर कहा था कि जो भी फीस बनेगी, नगर निगम के खाते में जमा करवा देंगे।
साल 2018 में बाठ कैसल (Bath Castle) के मालिक को नगर निगम ने 1,01,74,427 रुपए का नोटिस भेजा था। तब बाठ कैसल (Bath Castle) के मालिक ने इस रकम का 15% यानि 15,26,165 रुपए जनवरी 2018 में जमा करवा दिया था।
6 साल से नोटिस पर नोटिस, एक्शन जीरो
इसके बाद बाठ कैसल (Bath Castle) के मालिक ने नगर निगम के कमिश्नर को एफीडेविट दिया था कि बाकी 85% रकम 6 महीने में किश्तों में जमा करवाएंगे। बावजूद बाठ कैसल (Bath Castle) के मालिकों ने कोई पैसा नहीं जमा करवाया। अब 6 साल बाद बाठ कैसल (Bath Castle) की फिर से फाइल खोली गई है। उन्हें 1.58 करोड़ रुपए जमा करवाने का नोटिस भेजा गया है।