Jalandhar News: जालंधर के बाठ कैसल पर मेहरबान हैं निगम अफसर, 1.58 करोड़ का नोटिस भेजकर सील करना भूल गए अधिकारी, अब बाठ कैसल ने निगम से ही मांग लिया 15 लाख रुपए

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Municipal Corporation Jalandhar) के कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain) के आदेश पर हाईवे पर स्थित बाठ कैसल (Bath Castle) के मालिक को 1.58 करोड़ रुपए ब्याज समेत जमा करवाने के लिए कई बार नोटिस भेजा गया, लेकिन बाठ कैसल (Bath Castle) के मालिक बकाया रकम जमा करवाने की बजाए नगर निगम से ही 15 लाख रुपए मांग लिए।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

जानकारी के मुताबिक नैशनल हाईवे पर स्थित बाठ कैसल (Bath Castle) के मालिक ने नगर निगम (Municipal Corporation) के कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain) को नोटिस भेज कर 15 लाख रुपए मांगे। बाठ कैसल (Bath Castle) के मालिक ने नोटिस में लिखा है कि जिस वक्त उनका मैरिज पैलेस बना उस समय सीएलयू (CLU) की जरूरत नहीं थी, लेकिन निगम अफसरों ने सीएलयू (CLU) के 15 लाख रुपए जमा करवा लिए।

Gautam-Jain-IAS
Gautam-Jain-IAS

सीएलयू की जरूरत नहीं, फिर भी जमा करवाए 15 लाख

बाठ कैसल (Bath Castle) के मालिक ने पत्र में लिखा है कि नगर निगम के अफसरों ने गुमराह करके उनके 15 लाख रुपए सीएलयू (CLU) के जमा करवा लिए। जबकि उस वक्त मैरिज पैलेस को सीएलयू (CLU) करवाने की जरूरत नहीं होती थी। इस संबंध में बाठ कैसल (Bath Castle) के मालिक ने सरकार द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन की कापी भी नगर निगम को भेजा है।

आपको बता दें कि पिछले कई साल से बाठ कैसल (Bath Castle) के मालिक नगर निगम को 1.58 करोड़ रुपए नहीं जमा करवा रहे हैं। नगर निगम का बिल्डिंग ब्रांच कई साल से लगातार बाठ कैसल (Bath Castle) के मालिक को नोटिस भेज रहा है। बाठ कैसल के मालिक को नगर निगम ने मैरिज पैलेस रेग्युलाइजेशन एक्ट के तहत नोटिस भेजकर 1.58 करोड़ रुपए ब्याज समेत मांगा है।

2018 में भेजा पहला नोटिस

आपको बता दें कि नेशनल हाईवे (National Highway) पर बाठ कैसल 56 कनाल जमीन में स्थित है। बाठ कैसल के मालिक पिछले 6 साल से पैसे नहीं जमा करवा रहे हैं। साल 2017 में रेग्युलाइजेशन पालिसी आई थी, तब बाठ कैसल (Bath Castle) के मालिक ने एफीडेविट देकर कहा था कि जो भी फीस बनेगी, नगर निगम के खाते में जमा करवा देंगे।

साल 2018 में बाठ कैसल (Bath Castle) के मालिक को नगर निगम ने 1,01,74,427 रुपए का नोटिस भेजा था। तब बाठ कैसल (Bath Castle) के मालिक ने इस रकम का 15% यानि 15,26,165 रुपए जनवरी 2018 में जमा करवा दिया था।

6 साल से नोटिस पर नोटिस, एक्शन जीरो

इसके बाद बाठ कैसल (Bath Castle) के मालिक ने नगर निगम के कमिश्नर को एफीडेविट दिया था कि बाकी 85% रकम 6 महीने में किश्तों में जमा करवाएंगे। बावजूद बाठ कैसल (Bath Castle) के मालिकों ने कोई पैसा नहीं जमा करवाया। अब 6 साल बाद बाठ कैसल (Bath Castle) की फिर से फाइल खोली गई है। उन्हें 1.58 करोड़ रुपए जमा करवाने का नोटिस भेजा गया है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Daily Horoscope: परिवार आपके पक्ष में रहेगा, मान-सम्मान में होगी वृद्धि; पढ़ें राशिफल Aaj ka Panchang: आज अखुरथ संकष्टी चतुर्थी, गणपति बप्पा की करें पूजा; पढ़ें पंचांग Jalandhar News: वार्ड- 20 के कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ प्रधान के लिए उमा बेरी ने घर-घर मांगे वोट, ... Punjab News: पुलिस स्टेशन पर हमला: डीजीपी गौरव यादव ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए आदेश Punjab News: पंजाब के पेस विंटर कैंपस कर रहे हैं अकादमिक उत्कृष्टता और प्रतिस्पर्धा की भावना का संचा... Punjab News: विजिलेंस का एक्शन, रिश्वत लेते हुए इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार Punjab News: सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने वाला भगोड़ा ठेकेदार को विजीलेंस ने किया काबू Canada News: कनाडा में जालंधर की लड़की की मौत, इसी साल गई थी विदेश Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा 'तरंग' वार्षिक समारोह भव्यता के साथ मनाया ... Punjab News: गायक एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में जाने वालों के लिए बड़ी खबर, पढ़ें