Punjab News: पंजाब में युवक ने किया सुसाइड, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मरने से पहले बनाई वीडियो

Daily Samvad
2 Min Read
died

डेली संवाद, फाजिल्का। Punjab News: पंजाब के फाजिल्का (Fazilka) के अरनीवाला में एक युवक ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड करने से पहले उसने एक वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल है।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

जिसमें युवक ने अरणीवाला की एक विवाहित महिला के साथ खुद के संबंध बताते हुए महिला द्वारा उसे टॉर्चर करने के आरोप लगाए गए। जिसमें उसने कहा कि महिला के टॉर्चर से परेशान होकर वह सुसाइड कर रहा है। वही ये घटना बुधवार की है।

File photo of deceased Jaskaran Singh.
File photo of deceased Jaskaran Singh.

टॉर्चर से परेशान होकर किया सुसाइड

इस दौरान मृतक ने वीडियो में अपने पिता और भाई को पैसे लेकर राजीनामा न करने की अपील की। मृतक के भाई सुखचैन सिंह ने बताया कि उसके छोटे भाई जसकरण सिंह के अरणीवाला की विवाहित महिला के साथ संबंध थे। लेकिन उक्त महिला द्वारा उसे टॉर्चर किया जा रहा था। जिससे वह परेशान था।

इसी परेशानी के चलते उसने सुसाइड किया। उन्होंने बताया कि इस संबंध के बारे में उन्हें उनके भाई ने पहले कभी नहीं बताया। लेकिन अब वीडियो बना इसकी जानकारी दी गई है। जो वीडियो मृतक की जैकेट में पेनड्राइव से मिली है। उधर थाना अरणीवाला पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए विवाहित महिला रमन गिल के खिलाफ धारा 306 के अधीन मुकदमा दर्ज किया है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *