डेली संवाद, मोगा। Punjab News: पंजाब में बिजली (Electricity) सप्लाई रहेगी बंद। इसी क्रम में मोगा (Moga) में कल लंबा पावरकट (Power Cut) लगने जा रहा है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
जानकारी के अनुसार132 के.वी. धल्लेके बिजली घर से चलते 11 के.वी. फैक्ट्री एरिया फीडर, 11 के.वी. फैक्ट्री रत्तियां ब्रांच, 11 के.वी. लंडेके शहरी फीडर, 11 के.वी. खोसा, 11 के.वी. धल्लेके, 11 के.वी. इंडस्ट्रीयल शहरी, शहरी फीडर जरूरी मुरम्मत के लिए 30 नवम्बर को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे।
ये एरिया होंगे प्रभावित
इस संबंधी पावरकाम के एस.डी.ओ. अरश गोयल उत्तरी मोगा व जे.ई. राजिंदर सिंह विरदी ने कहा कि जीरा रोड से चलते फैक्ट्रीयों व रत्तियां रोड पर चलती फैक्ट्रियां, लंडेके गांव, बराड़ स्ट्रीट, सिद्ध स्ट्रीट, दुन्नेके व कुछ मोटरों वाला एरिया प्रभावित रहेगा।