डेली संवाद, खन्ना। Punjab News: इस वक्त राजनीती में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है। दरअसल, पंजाब में कांग्रेस (Congress) नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज होने की खबर सामने आई है। पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने खन्ना नगर कौंसिल अध्यक्ष एवं कांग्रेसी नेता कमलजीत सिंह लधर के खिलाफ भ्रष्टाचार (Corruption) का मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
सिटी थाना 2 में दर्ज FIR नंबर 218 में नगर काउंसिल खन्ना के पूर्व जे.ई. अजय कुमार गाबा और परिषद के ठेकेदार पवन कुमार को भी नामजद किया गया है। इन तीनों पर एक गली के निर्माण में 3 लाख 17 हजार रुपये का घोटाला करने का आरोप है। इसके साथ ही FIR में एक कांग्रेस पार्षद और उनके पति का नाम भी सामने आया है।
FIR को दबा कर रखा गया
मामला गंभीर होने के कारण पुलिस अधिकारी इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर रहे हैं। यहां तक कि FIR को भी दबा कर रखा गया और दैनिक अपराध रिपोर्ट में इसका उल्लेख नहीं किया गया। सिटी थाना 2 में FIR नंबर 218 दर्ज की गई है।
चूंकि यह अपराध भारतीय दंड संहिता से पहले का है, इसलिए मामला आईपीसी के तहत दर्ज किया गया है। नगर परिषद के EO चरणजीत सिंह की शिकायत पर IPC की धारा 409, 420, 120बी के साथ-साथ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13 (1), 13 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जांच जारी
EO ने अपने बयानों में लिखा है कि वार्ड नंबर 16 से पार्षद परमप्रीत सिंह पोम्पी ने उनसे शिकायत की थी कि वार्ड नंबर 25 में वीरू किराना वाली के निर्माण के नाम पर करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया है नगर परिषद कन्ना के तकनीकी अधिकारियों को मौके पर भेजकर जांच कराई गई। गली पुरानी थी।
यह गली इंटरलॉकिंग टाइल्स से नहीं बनी है। उनकी रिपोर्ट के बाद ईओ ने एसएसपी को शिकायत दी और जांच डीएसपी खन्ना को सौंपी गई। जांच के बाद मामला दर्ज किया गया।