Punjab News: अगले महीने से पंजाब में नई पाबंदियां लागू, जानें वजह

Mansi Jaiswal
1 Min Read

डेली संवाद, नवांशहर। Punjab News: पंजाब (Punjab) में 1 दिसंबर को पंजाब स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET Exam) हो रहे है। इसके मुताबिक विभिन्न जिलों में जहां भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, वहां 100 मीटर के दायरे में भीड़ जमा होने पर रोक लगा दी गई है।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

इसी के चलते डिप्टी कमिश्नर रूपनगर हिमांशु जैन ने आदेश जारी कर कहा कि पंजाब स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) 01 दिसंबर 2024 को पेपर नंबर 01 सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक (02:30 घंटे) और पेपर नंबर 02 दोपहर 2.30 से 5.00 बजे तक करवाई जा रही है।

इन पर नहीं होंगे लागू

परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची के अनुसार, जिला रूपनगर के सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास 100 मीटर के दायरे में आम जनता का इकट्ठा होना भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत प्रतिबंधित है ताकि परीक्षा सुचारु रूप से संचालित हो सके।

यह प्रतिबंध इन विद्यालयों के शिक्षकों/कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा और न ही उन विद्यार्थियों पर लागू होगा जिनका परीक्षा केंद्र इन विद्यालयों में है।










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *