Punjab News: पंजाब में विदेश भेजने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, ट्रैवल एजैंट पर मामला दर्ज

Mansi Jaiswal
4 Min Read

डेली संवाद, मोगा। Punjab News: पंजाब के मोगा (Moga) से खबर सामने आ रही है, जिसमें विदेश भेजने के नाम पार लाखों रूपए की धोखा धोखाधड़ी (Fraud) की गई। दरअसल, चौंक शेखां वाला मोगा निवासी निखिल बांसल को वर्क परमिट के आधार पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) भेजने का झांसा देकर ट्रैवल एजैंट (Travel Agent) द्वारा 3 लाख 30 हजार रुपए की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

पुलिस ने जांच के बाद थाना सिटी साऊथ मोगा में कथित आरोपी इमीग्रेशन संचालक धर्मेन्द्र सिंह निवासी आर्य स्कूल मोगा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

वर्क परमिट के आधार पर भेज देगे

इस संबंधी जानकारी देते थाना सिटी साऊथ के प्रभारी इंस्पैक्टर गुलजिन्द्र सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक मोगा को दिए शिकायत पत्र में निखिल बांसल ने कहा कि वह विदेश जाने का चाहवान था, जिस पर मैं अपने दोस्त हरजोत सिंह उर्फ जोता निवासी स्टेडियम रोड मोगा के साथ बातचीत की, तो उसने मुझे कहा कि वह धर्मेन्द्र सिंह उर्फ जोर्डन को जानता है?

इस दौरान जो उसका दोस्त है तथा जो जगराओं में अलासकन एजूकेशन नाम पर इमीग्रेशसन का काम करता है, वह तुझे वर्क परमिट के आधार पर ऑस्ट्रेलिया भेज देगा, जिस पर हमने उसके साथ बातचीत की।

कोई दफ्तर नहीं मिला

तो इमीग्रेशन संचालक एजेंट धर्मेन्द्र सिंह जोर्डन ने कहा कि 15 लाख रुपए खर्चा आएगा, वह पहले भी कई व्यक्तियों को विदेश भेज चुका है, जिस पर मैंने उनकी बातों में आ गया तथा अपने सारे दस्तावेजों के अलावा 3 लाख 30 हजार रुपए धर्मेन्द्र सिंह के खाते में 28 मई 2024 को ट्रांसफर कर दिए।

उसने मुझे कहा कि बाकी 11 लाख 70 हजार रुपए वीजा लगने के बादलूंगा, लेकिन उसने मुझे न तो ऑस्ट्रेलिया भेजा तथा न ही मेरे पैसे वापस किए। मैं कई बार उसके साथ संपर्क करने का प्रयत्न किया, तो वह मुझे नहीं मिला तथा जब मैं जगराओं जाकर उसके इमीग्रेशन सैंटर की जांच की, तो पता लगा कि वहां उसका कोई दफ्तर नहीं मिला तथा यह भी पता लगा कि ऑस्ट्रेलिया गवर्नमेंट द्वारा कोई भी वर्क परमिट नहीं दिया जा रहा।

Australia Visa
Australia Visa

लाखों रूपए ट्रांसफर करवाए

जांच समय यह भी पता लगा कि हरजोत सिंह द्वारा भी ऑस्ट्रेलिया में जॉब करने संबंधी कथित ट्रैवल एजैंट को अपने दस्तावेज देने के अलावा उसके खाते में अलग-अलग तारीखों में अढ़ाई लाख ट्रांसफर किए गए थे। इस तरह एजेंट धर्मेन्द्र सिंह जोर्डन द्वारा हरजोत सिंह के साथ भी विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी की गई है।

जांच अधिकारी ने कहा कि यदि जांच दौरान हरजोत सिंह के खिलाफ कोई ठोस बात सामने आती है, तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जांच उपरांत शिकायतकर्ता के आरोप सही पाए जाने पर इमीग्रेशन संचालक धर्मेन्द्र सिंह उर्फ जोर्डन निवासी आर्य स्कूल मोगा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला थाना सिटी साऊथ में मामला दर्ज किया गया है और कथित आरोपी की गिरफ्तारी बाकी है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: नगर निगम का अफसर बना कोलानाइजर, बना डाली करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति, विजीलैंस ने शु... Jalandhar News: जालंधर में 2 दिन तक सील रहेंगे ठेके, जाने पूरा मामला Punjab News: विद्यार्थियों के लिए जरुरी खबर, प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीखों का ऐलान US-Punjab News: जालंधर के युवक की अमेरिका में मौत, घर में छाया मातम Punjab News: पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल को मारी गोली, गोल्डन टैंपल गेट पर फायरिंग, मची भ... Daily Horoscope: कार्यक्षेत्र में भागदौड़ का सामना करना पड़ेगा, सेहत को लेकर रहें सचेत Aaj ka Panchang: आज करें भगवान श्री गणेश जी की पूजा, मनोवांछित फल की होगी प्राप्ति Weather Update: पहाड़ों में बर्फबारी से कई सड़कें बंद, हिमपात से कड़ाके की ठंड़, कई इलाकों में घना क... Canada News: कनाडा की इन यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई के बाद तुरंत मिल जाती है नौकरी, JOB के साथ Canada मे... Jalandhar News: भाजपा को लगा बड़ा झटका, सांपला समेत जालंधर के कई नेता AAP में शामिल