Punjab News: पंजाब सरकार द्वारा सिंचाई प्रणाली में सुधार के लिए नहरों, रजवाहों और खालों का होगा नवीनीकरणः गोयल

Mansi Jaiswal
5 Min Read
Punjab Government will renovate canals, drains and drains to improve irrigation system

डेली संवाद, चंडीगढ़/फ़रीदकोट। Punjab News: पंजाब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) की अगुवाई में जहां राज्य की तरक्की और सर्वपक्षीय विकास के लिए बड़े उपाय किए जा रहे हैं, वहीं डैमों और नहरी पानी का सुचारू उपयोग करके टेलों तक नहरी पानी पहुंचाने की व्यापक योजना तैयार की गई है ताकि भूजल और बिजली की बचत की जा सके।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

यह प्रगटावा जल स्रोत, खनन व भू-विज्ञान और भूमि व जल संरक्षण मंत्री श्री बरिंदर कुमार गोयल (Barinder Kumar Goyal) द्वारा मचाकी मल्ल सिंह रोड पर सरहिंद फीडर तथा राजस्थान फीडर नहरों पर 10.24 करोड़ की लागत से नए बनाए गए स्टील के पुलों का उद्घाटन करने के दौरान किया गया।

CM Bhagwant Singh Mann
CM Bhagwant Singh Mann

मुश्किलों का सामना करना पड़ा

कैबिनेट मंत्री श्री बरिंदर कुमार गोयल ने बताया कि इन पुलों के बनने से फ़रीदकोट के अलावा अन्य ज़िलों को भी आवागमन के लिए बड़ी सुविधा मिलेगी क्योंकि इससे पहले ये पुल बहुत संकरे थे जिससे लोगों को आवागमन से संबंधित कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि ये पुल निर्धारित समय से 4 महीने पहले तैयार किए गए हैं जिसके लिए ज़िला प्रशासन और विभाग के अधिकारी बधाई के पात्र हैं।

उन्होंने कहा कि इन दोनों नहरों पर तलवंडी बाईपास के ऊपर भी करीब 40 करोड़ रुपए की लागत से 2 और पुलों का निर्माण किया जा रहा है और उनमें से 1 पुल जनवरी महीने तक आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा।

जल स्रोतों के सुचारू उपयोग

जल स्रोत मंत्री श्री बरिंदर कुमार गोयल ने आगे बताया कि पंजाब सरकार द्वारा जल स्रोतों के सुचारू उपयोग संबंधी प्राथमिक आधार पर योजना बनाई गई है और पंजाब सरकार ने सिंचाई विभाग का बजट 400 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 1500 करोड़ रुपए किया है।

Punjab Government will renovate canals, drains and drains to improve irrigation system

उन्होंने कहा कि विभागों द्वारा नहरों और डैमों के पानी के उपयोग के लक्ष्य को 100 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है और 38 प्रतिशत बर्बाद जा रहे पानी को उपयोग में लाने के लिए नहरों का नवीनीकरण सहित रजवाहे व खालों आदि को पक्का किया जाएगा और उनमें पानी की क्षमता बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि नहरी पानी के 100 प्रतिशत उपयोग से भूजल पर निर्भरता काफ़ी हद तक घटेगी। इसके अलावा ट्यूबवेलों का उपयोग घटने के कारण बिजली की भी बड़ी मात्रा में बचत होगी।

उन्होंने कहा कि पंजाब के प्राकृतिक संसाधन भूजल को बचाना पंजाब सरकार की बड़ी पहल है और पिछले 40 वर्षों में किसी भी सरकार ने इस दिशा में ध्यान नहीं दिया।

काम शुरू किया गया

इस मौके पर विधायक फ़रीदकोट गुरदित्त सिंह सेखों ने कैबिनेट मंत्री श्री बरिंदर कुमार गोयल का इस प्रोजेक्ट के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि इन पुलों पर जनवरी 2024 में पुनर्निर्माण के लिए काम शुरू किया गया था, जो एक साल के समय में पूरा होना था पर इसे 4 महीने पहले ही पूरा कर लिया गया।

उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा को देखते हुए इन पुलों को 2 महीने पहले ही आवागमन के लिए खोल दिया गया था जबकि इसका अधिकारिक उद्घाटन आज किया गया है। उन्होंने कहा कि तलवंडी बाईपास पर बन रहे पुल भी जल्दी ही बनकर तैयार होने के बाद लोगों के लिए खोल दिए जाएंगे।

ये रहें उपस्थित

इससे पहले कैबिनेट मंत्री श्री गोयल को बाबा फ़रीद यूनिवर्सिटी के गेस्ट हाउस में पहुंचने पर पुलिस की टुकड़ी द्वारा सलामी दी गई।

इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर श्री विनीत कुमार, एस.डी.एम फ़रीदकोट मेजर डा. वरुण कुमार, कार्यकारी इंजीनियर राजस्थान फीडर नहर और ग्राउंड वाटर मंडल स. रमनप्रीत सिंह, श्री संदीप गोयल एस.ई. फ़िरोज़पुर नहर सर्कल, चेयरमैन इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट गुरतेज सिंह खोसा के अलावा आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: जालंधर के वार्ड- 20 से ढहा AAP का किला, केके वर्मा, डा. रेनू वर्मा, राजीव दुग्गल समे... Jalandhar News: वार्ड- 80 से AAP नेता अश्वनी अग्रवाल ने श्रीदेवी तालाब मंदिर में मत्था टेक कर नॉमिने... Jalandhar News: जालंधर के वार्ड-20 से कांग्रेस प्रत्याशी दीनानाथ प्रधान ने राजिंदर बेरी के साथ दाखिल... Punjab News: स्पीकर संधवां ने केंद्र से किसानों की मांगों का तुरंत समाधान करने की अपील Jalandhar News: सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल द्वारा ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया Municipal Corporation Election: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, पढ़ें लिस्ट Power Cut: पंजाब के इस इलाके में कई दिन तक बिजली सप्लाई रहेगी बंद Diljit Dosanjh: पंजाबी गायक दोसांझ को लेकर बड़ी खबर, नोटिस जारी Punjab News: निपटा ले जरुरी काम, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक Good News: विदेश जाने वालों के लिए अच्छी खबर, नए साल से मिलेगा ई-वीजा