डेली संवाद, कनाडा। Canada News: कनाडा (Canada) से बड़ी खबर सामने आ रही है। कनाडा (Canada) की अदालत ने खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला (Khalistani Terrorist Arsh Dalla) को जमानत दे दी है। कनाडा की पुलिस ने हॉल्टन (Houlton) में हुई शूटआउट मामले में आतंकी अर्श डल्ला को गिरफ्तार किया गया था।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
जानकारी के मुताबिक आतंकी अर्श डल्ला (Arsh Dalla) की जमानत के लिए 30,000 कनाडाई डॉलर (18 लाख 11 हजार रुपए) की जमानत राशि जमा कराई गई है। अर्श डल्ला (Arsh Dalla) के खिलाफ भारत (India) में 70 से ज्यादा एफआईआर (FIR) दर्ज हैं। भारत ने अर्श डल्ला को आतंकी घोषित किया है।
डल्ला के समर्पण को लेकर बातचीत
अर्श डल्ला (Arsh Dalla) की जमानत के आद अब इस मामले में अगली सुनवाई 24 फरवरी 2025 को होगी। अर्श डल्ला को 28 अक्टूबर को कनाडा (Canada) में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद भारत सरकार (Indian Government) द्वारा भी डल्ला के समर्पण को लेकर बातचीत की कोशिश चल रही थी।
कनाडा में लगी थी गोली
कनाडा (Canada) के सरे (Surrey) में मारे गए खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) का आतंकी संगठन को चला रहे अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला को 28 अक्टूबर को कनाडा के मिल्टन शहर में एक शूटआउट के दौरान गोली लगी थी। ये गोली उसके हाथ में लगी थी। घटना में उसका साथी गुरजंट सिंह भी जख्मी हुए है। कनाडा में उसके खिलाफ 11 चार्ज फ्रेम किए गए थे।
29 अक्टूबर को स्थानीय पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि उन्होंने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। लेकिन इस दौरान पुलिस ने आरोपियों की पहचान उजागर नहीं की। लेकिन फिर चर्चा शुरू हो गई कि उक्त आरोपी कोई और नहीं बल्कि अर्श डल्ला और उसका साथी है। कनाडा और भारत के बीच डिप्लोमैटिक बातचीत बंद थी। ऐसे में दोनों देशों के बीच सूचनाएं साझा नहीं की गईं।
भारत ने घोषित किया था आतंकी
2022 में गैंगस्टर और खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के ऑपरेटिव अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्शदीप डल्ला को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आतंकवादी घोषित किया था। पंजाब के मोगा से कनाडा में जाकर छिपे अर्श पर देश-विदेश में हत्या, जबरन वसूली और जघन्य अपराधों के अलावा आतंकी गतिविधियों में भी संलिप्त रहने का आरोप है।
नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (NIA) ने उसे हत्या, आतंक के लिए फिरौती, हत्या का प्रयास, सांप्रदायिक मुद्दों को बढ़ावा देना और पंजाब में लोगों के बीच आतंक पैदा करने के मामलों में दोषी पाया है।
हरदीप सिंह निज्जर का बेहद करीबी
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार अर्शदीप UAPA के तहत वांटेड आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर का बेहद करीबी है। उसकी ओर से आतंकी मॉड्यूल ऑपरेट करता है। वह आतंकी गतिविधियों, हत्या, जबरन वसूली के अलावा बड़े पैमाने पर ड्रग्स व हथियारों की तस्करी से भी जुड़ा हुआ है।