डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के व्यस्त बाजार सैदां गेट (Saidan Gate) में अवैध रूप से बन रही दुकानों के लैंटर गिरने के मामले में नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain) ने असिस्टैंट टाउन प्लानर (ATP) और बिल्डिंग इंस्पैक्टर को शो कॉज नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही इसकी जांच एमटीपी (MTP) को सौैंपी है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
जालंधर (Jalandhar) में सैदा गेट से सटे नया बाजार में शुक्रवार को चार दुकानों का लेंटर गिर गया। गनीमत रही कि घटना में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि कुछ वाहन जरूर क्षतिग्रस्त हुए हैं। लेंटर गिरने से मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया था।
अवैध रूप से बन रही थी दुकाने
घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर-3 की पुलिस मौके पर जांच के लिए पहुंच गई थी। आपको बता दें कि जिस बाजार में लेंटर गिरा, वह शहर के सबसे पुराने बाजारों में एक है।
इस हादसे के बाद नगर निगम (Municipal Corporation Jalandhar) के कमिश्नर गौतम जैन ने एटीपी (ATP) रविंदर कुमार और इंस्पैक्टर नरिंदर मिड्डा को शो कॉज नोटिस जारी किया है। इस मामले की जांच एमटीपी (MTP) इकबालप्रीत सिंह रंधावा को सौंपी गई है।