डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: Nagar Nigam Chunav in Punjab- पंजाब में नगर निगम चुनाव (Municipal Corporation Election) को लेकर जहां सभी दल तैयारी में जुटे हुए हैं, वहीं चुनाव आयोग की तरफ से अभी तक कोई सही शैड्यूल नहीं आया है। जिससे लोग अभी भी कन्फ्यूज्ड हैं कि नगर निगम चुनाव होगा या नहीं?
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
पंजाब में पांच नगर निगमों और 42 नगर परिषदों के चुनाव का शेड्यूल अभी राज्य चुनाव आयोग की ओर से जारी नहीं किया गया है। इसी बीच आयोग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जालंधर (Jalandhar), लुधियाना, अमृतसर (Amritsar) और पटियाला नगर निगम चुनाव 2023 के नए वार्डबंदी के अनुसार होंगे।

फगवाड़ा का चुनाव 2020 वार्डबंदी के मुताबिक
फगवाड़ा नगर निगम चुनाव 2020 वार्डबंदी के अनुसार होंगे। इस संबंध में संबंधित जिलों के उपायुक्तों को सूचना दे दी गयी है। नगर निगम और नगर परिषद चुनाव में वार्डबंदी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी।
राज्य में 2023 में डी-लिमिटेशन हुई थी, लेकिन यह स्पष्ट नहीं था कि चुनाव 2023 के डी-लिमिटेशन मुताबिक होंगे या फिर पुराने वार्डों के मुताबिक।

तस्वीर स्पष्ट नहीं
अब राज्य चुनाव आयोग ने सप्ष्ट कर दिया है कि नगर कौंसिल डेरा बाबा नानक की चुनावों 2021, धर्मकोट की 2017, खनौरी की 2017, तरनतारन की 2021, भादसो के 2019 और तलवाड़ा के चुनाव 2019 के वार्डबंदी मुताबिक होंगे। अन्य नगर कौंसिल के चुनाव 2023 की वार्डबंदी मुताबिक होंगे। चुनाव कभ होंगे, इसको लेकर अभी तस्वीर स्पष्ट नहीं हो सकी है।

चुनाव करवाने का दबाव
राज्य चुनाव आयोग पर दिसंबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते में चुनाव कराने का दबाव है। फिर शहादत सभा शुरू हो जाएगी। 6 जनवरी को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व है। आम आदमी पार्टी जनवरी में चुनाव कराने के पक्ष में नहीं है क्योंकि तब तक दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है।


