डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) में आज बिजली बंद रहने वाली है। दरअसल, 66 के.वी. मकसूदां व फोकल प्वाइंट सब-स्टेशन में मुरम्मत के चलते 1 दिसम्बर को विभिन्न फीडरों की सप्लाई बंद (Power Cut) रखी जाएगी।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
11 के.वी. भगत सिंह कालोनी, गोपाल नगर, बस्ती दानिशमंदा, शांति विहार, ग्रेन मार्कीट, गुलाब देवी आदि फीडरों की सप्लाई दोपहर 1 से 2 बजे तक बंद रहेगी। कैटागरी-1 के 11 के.वी. सलेमपुर की सप्लाई सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगी।
ये इलाके होंगे प्रभावित
इसके चलते रत्न नगर, शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, अमन नगर, शांति विहार, भगत सिंह कालोनी, मोती नगर, फ्रैंड्स कालोनी, चक्क जिंदा, रोज पार्क व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।
66 के.वी. फोकल प्वाइंट से चलते 11 के.वी. मोहनदास नगर फीडर की सप्लाई सुबह 9 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी जिससे मोहनदास नगर, सलेमपुर मुसलमाना, अमृत विहार, विनस वैली, तरलोक एवेन्यू व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।