डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: भाजपा (BJP) नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu) आज जालंधर कैंट (Jalandhar Cantt) रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा पंजाब (Punjab) के वरिष्ठ नेताओं के साथ निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और रेलवे स्टेशन के मॉडल को समझा।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
इस दौरान बिट्टू एएन गुजराल सीनियर सेकेंडरी स्कूल जालंधर और नारी निकेतन के एक कार्यक्रम में पहुंचे। वहां बिट्टू ने आम आदमी पार्टी के मंत्री मोहिंदर भगत से मुलाकात की और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। बिट्टू ने कहा- समारोह का हिस्सा बनकर मुझे बेहद खुशी हो रही है।
हजारों करोड़ रुपए खा लिए
मंत्री रवनीत बिट्टू ने कहा कि समाज के हर वर्ग को शिक्षा का अधिकार है और यह सेवा स्कूल के ट्रस्टियों द्वारा वंचित बच्चों के लिए की जा रही है। बिट्टू ने कहा- राज्य की आम आदमी पार्टी की सरदार भगवंत मान की सरकार ने हजारों करोड़ रुपए खा लिए। बिट्टू ने पंजाब सरकार के अधिकारियों पर किसानों को परेशान करने का भी आरोप लगाया है।
रवनीत बिट्टू ने कहा- जिन लोगों ने पैसे खाए हैं, उनकी जांच होगी। जांच में कोई भी बेहिसाब नहीं रहेगा। हम सिर्फ तरक्की की बात कर रहे हैं। पंजाब में भाजपा को लाओ, फिर देखो कोई कैसे पैसे खाता है।
इंडिया अलायंस सदन को चलने नहीं देता
कांग्रेस द्वारा लोकसभा में किए गए विरोध प्रदर्शन पर बिट्टू ने कहा- जब भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा कांग्रेस नेताओं से मिलने लोकसभा पहुंचे तो उन्होंने अपने पद वापस ले लिए थे। बिट्टू ने कहा- किसानों की बात करने के लिए इंडिया अलायंस सदन को चलने नहीं देता।