Matcha Boba Tea: वजन काम करने से लेकर स्किन को हेल्दी बनाए रखने तक, इस चाय के है अनोखे फायदे

Mansi Jaiswal
3 Min Read
matcha boba tea

डेली संवाद, नई दिल्ली। Matcha Boba Tea: माचा बोबा चाय (Matcha Boba Tea) जापान (Japan) की ग्रीन टी पाउडर (माचा) और टैपिओका पर्ल्स का अनोखा मिश्रण है। इसे बनाने के लिए माचा पाउडर को पानी में घोलकर दूध और शहद मिलाते हैं। ये एक खास ड्रिंक है जो चायपत्ती, दूध और टैपिओका पर्ल्स को मिक्स कर तैयार की जाती है। ये चाय अपने अनोखे क्रीमी और चबाने वाले टेक्सचर के लिए जानी जाती है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर

ये कई फ्लेवर में मिलती है, जैसे माचा, चॉकलेट, मैंगो, स्ट्रॉबेरी, टैरो, और कारमेल। जिसमें ज्यादातर बोबा चाय मीठी और दूध वाली होती है। जिसमें फुल क्रीमी दूध, नॉन फैटी दूध, बादाम दूध या नारियल के दूध (Milk) का इस्तेमाल किया जाता है।

Milk
Milk

वैसे इस चाय की खासियत इसकी टैपिओका पर्ल्स ही हैं। यह ठंडी या गर्म दोनों तरह से परोसी जाती है। बोबा चाय के लाजवाब फायदों और स्वाद के कारण इस चाय की डिमांड अब पूरे विश्व में भी बढ़ती जा रही है।

एंटीऑक्सीडेंट का पावरहाउस

माचा में कैटेचिन और एंटीऑक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जो शरीर को फ्री-रेडिकल्स से प्रोटेक्ट करके एजिंग की समस्या को कम करते हैं और बीमारियों से बचाते हैं।

Post Workout Meal

लंबे समय तक बनी रहेगी एनर्जी

माचा में नेचुरल कैफीन होता है, जो धीरे-धीरे रिलीज होता है। इससे लंबे समय तक स्थिर एनर्जी मिलती है और झटकेदार कैफीन क्रैश नहीं होता।

फोकस और मेंटल क्लैरिटी को बढ़ाए

एल-थीनाइन युक्त माचा चाय दिमाग को शांत रखते हुए फोकस और मेंटल क्लैरिटी को बढ़ाता है।

वजन घटाने में मददगार

माचा चाय मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है, जिससे फैट बर्न करने की प्रक्रिया तेज होती है। इस प्रकार ये वजन घटाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

डाइजेशन में सुधार

टैपिओका पर्ल्स में फाइबर होता है, जो पाचन तंत्र को हेल्दी रखता है और ब्लोटिंग की समस्या को कम करता है।

हार्ट हेल्थ को रखे दुरुस्त

माचा चाय कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है, जिससे हार्ट हेल्थ को बढ़ावा मिलता है और ये स्वस्थ बना रहता है।
माचा बोबा चाय स्वाद और हेल्थ का एक परफेक्ट बैलेंस है। इसे डेली लाइफ में शामिल करने से आप एनर्जी, स्किन और ओवरऑल हेल्थ को बेहतरीन फायदे मिल सकते हैं।

नेचुरल डिटॉक्सिफायर

Skin Care
Skin

माचा चाय शरीर से हानिकारक टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है, जिससे लिवर हेल्दी रहता है।

स्किन को हेल्दी बनाए

माचा चाय में विटामिन ए और सी की अच्छी मात्रा पाई जाती है,जो स्किन को ग्लोइंग और यंग बनाए रखते हैं।

स्ट्रेस कम करे

एल-थीनाइन युक्त माचा चाय स्ट्रेस और एंजाइटी को कम करके रिलैक्सेशन और पॉजिटिव माइंडसेट को बढ़ावा देता है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: भारत-पाक बार्डर पर फिरोजपुर में हेरोइन और पिस्तौल बरामद, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा Canada News: कनाडा में शुरू हुआ इमीग्रेशन प्रोग्राम, PR के लिए इन्विटेशन मांगे Punjab News: पंजाब के सभी बस अड्डों पर पुलिस ने चलाया सर्च अभियान, जानें वजह Punjab News: पंजाब सरकार ने PPSC के चेयरमैन के लिए मांगे आवेदन पत्र Punjab News: सीमा पार भी मनाई गई लोहड़ी, स्टेडियम में पंजाबियों ने किया भांगड़ा Punjab News: पार्षद के घर के बाहर फायरिंग, जमकर हंगामा Punjab News: नगर निगम की कार्रवाई, पूर्व पार्षद के गैरेज किए सील; नोटिस जारी Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप की विभिन्न शाखाओं ने मनाई मकर संक्रांति Punjab News: पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी मुलाज़िमों की छुट्टियां रद्द Punjab News: लोहड़ी पर बच्ची के साथ घटी भयानक घटना, सिर पर लगी गोली; जानें पूरा मामला