डेली संवाद, नई दिल्ली। Matcha Boba Tea: माचा बोबा चाय (Matcha Boba Tea) जापान (Japan) की ग्रीन टी पाउडर (माचा) और टैपिओका पर्ल्स का अनोखा मिश्रण है। इसे बनाने के लिए माचा पाउडर को पानी में घोलकर दूध और शहद मिलाते हैं। ये एक खास ड्रिंक है जो चायपत्ती, दूध और टैपिओका पर्ल्स को मिक्स कर तैयार की जाती है। ये चाय अपने अनोखे क्रीमी और चबाने वाले टेक्सचर के लिए जानी जाती है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
ये कई फ्लेवर में मिलती है, जैसे माचा, चॉकलेट, मैंगो, स्ट्रॉबेरी, टैरो, और कारमेल। जिसमें ज्यादातर बोबा चाय मीठी और दूध वाली होती है। जिसमें फुल क्रीमी दूध, नॉन फैटी दूध, बादाम दूध या नारियल के दूध (Milk) का इस्तेमाल किया जाता है।
वैसे इस चाय की खासियत इसकी टैपिओका पर्ल्स ही हैं। यह ठंडी या गर्म दोनों तरह से परोसी जाती है। बोबा चाय के लाजवाब फायदों और स्वाद के कारण इस चाय की डिमांड अब पूरे विश्व में भी बढ़ती जा रही है।
एंटीऑक्सीडेंट का पावरहाउस
माचा में कैटेचिन और एंटीऑक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जो शरीर को फ्री-रेडिकल्स से प्रोटेक्ट करके एजिंग की समस्या को कम करते हैं और बीमारियों से बचाते हैं।
लंबे समय तक बनी रहेगी एनर्जी
माचा में नेचुरल कैफीन होता है, जो धीरे-धीरे रिलीज होता है। इससे लंबे समय तक स्थिर एनर्जी मिलती है और झटकेदार कैफीन क्रैश नहीं होता।
फोकस और मेंटल क्लैरिटी को बढ़ाए
एल-थीनाइन युक्त माचा चाय दिमाग को शांत रखते हुए फोकस और मेंटल क्लैरिटी को बढ़ाता है।
वजन घटाने में मददगार
माचा चाय मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है, जिससे फैट बर्न करने की प्रक्रिया तेज होती है। इस प्रकार ये वजन घटाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
डाइजेशन में सुधार
टैपिओका पर्ल्स में फाइबर होता है, जो पाचन तंत्र को हेल्दी रखता है और ब्लोटिंग की समस्या को कम करता है।
हार्ट हेल्थ को रखे दुरुस्त
माचा चाय कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है, जिससे हार्ट हेल्थ को बढ़ावा मिलता है और ये स्वस्थ बना रहता है।
माचा बोबा चाय स्वाद और हेल्थ का एक परफेक्ट बैलेंस है। इसे डेली लाइफ में शामिल करने से आप एनर्जी, स्किन और ओवरऑल हेल्थ को बेहतरीन फायदे मिल सकते हैं।
नेचुरल डिटॉक्सिफायर
माचा चाय शरीर से हानिकारक टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है, जिससे लिवर हेल्दी रहता है।
स्किन को हेल्दी बनाए
माचा चाय में विटामिन ए और सी की अच्छी मात्रा पाई जाती है,जो स्किन को ग्लोइंग और यंग बनाए रखते हैं।
स्ट्रेस कम करे
एल-थीनाइन युक्त माचा चाय स्ट्रेस और एंजाइटी को कम करके रिलैक्सेशन और पॉजिटिव माइंडसेट को बढ़ावा देता है।