Punjab News: लाखों की ऑनलाइन ठगी, व्यक्ति को ऐसे बनाया शिकार

Daily Samvad
3 Min Read
Fraud Travel Agent

डेली संवाद, बटाला। : नौसरबाजों की ओर से एक व्यक्ति से 30 लाख 49 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) करने के मामले में साइबर क्राइम (Cyber Crime) पुलिस स्टेशन के अधिकारियों द्वारा मामला दर्ज करने का समाचार मिला है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर

इस संबंध में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर सुरिंदरपाल सिंह ने बताया कि रोहित चंद्र पुत्र जनक राज निवासी महेंद्र हलवाई स्ट्रीट, शुक्रपुरा बटाला ने पुलिस को दी दरख्वास्त में लिखा है कि करीब 2 महीने पहले उसे आरिका राय नाम की लड़की की व्हाट्सएप कॉल आई थी। उसने बताया कि वह सी.जी.जी.सी (सेंचुरी ग्लोबल गोल्ड कैपिटल) कंपनी में काम करती और कंपनी में ट्रेडिंग का बहुत अच्छा मुनाफा मिलता है एवं आप भी निवेश करें।

Helpline no.

20 हजार रुपए गूगल पे किए

उक्त दरख्वास्तकर्ता के अनुसार, मनदीप सिंह नाम के व्यक्ति ने व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से कम्पनी की पुष्टि की और 26 सितम्बर, 2024 को उसने 20 हजार रुपए गूगल पे के जरिए सी.जी.जी.सी. कम्पनी में सी.जी.जी.सी एप के माध्यम से निवेश किए, जिस पर उसे 4 हजार रुपए का फायदा हुआ जो उसे निकाल लिए।

इंस्पेक्टर सुरिंदरपाल सिंह ने आगे बताया कि इसके बाद उक्त आवेदक ने पुलिस को अपनी दरख्वास्त में यह भी बताया है कि अलग-अलग तारीखों पर उसने ट्रेडिंग में 25 लाख 49 हजार रुपए निवेश किए और जब 1 नवम्बर को अपने पैसे निकालने की कोशिश की तो कंपनी ने ईमेल के माध्यम से एक मैसेज भेजा कि आपका पैसा मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जब्त कर लिया गया है, इसलिए आप यदि आप 5,48,000 रुपए जमा करते हैं।

5 लाख रुपए जमा कर दिए

तो आपका पैसा जारी कर दिया जाएगा, जिस पर उसने 11 नवम्बर 2024 को नौसरबाज़ों के बैंक खाते में 5 लाख रुपए जमा कर दिए, लेकिन उक्त व्यक्ति पूरी रकम डूबने की धमकी देकर उस पर और पैसे जमा करने का दबाव बनता रहे, जिस पर जालसाजों ने उससे 30,49,000 रुपए की ऑनलाइन ठगी की है।

उक्त पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि उक्त मामले संबंधी कार्रवाई करते हुए एस.एस.पी. बटाला की मंजूरी के बाद थाना साइबर क्राइम बटाला में धारा 66-सी, 66-डी आई.टी. एक्ट के तहत अज्ञात नौसरबाजों के विरुद्ध मामला दर्ज कर दिया गया है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *