डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: साइबर ठगों ने आज सीबीएसई (CBSE) से संबंधित एक निजी स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर को अपने जाल में फंसा लिया और उसके नाम पर उसके दोस्तों से पैसे की ट्रांजेक्शन अपने खाते में करवा ली।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
उक्त ठगी इंडियन पब्लिक स्कूल के एम.डी सुरिंदरपाल गर्ग के नाम पर हुई है जिसमें गर्ग ने उक्त मामले की शिकायत कर दी है। मामले की जानकारी देते हुए गर्ग ने बताया कि उन्हें आज किसी अज्ञात नंबर से कॉल (Call) आया कि आपका पार्सल आया है लेकिन डिलीवरी वाले के फोन से आपका नम्बर नहीं मिल रहा।

पैसे ट्रांसफर करवा लिए
इतने में ठग ने स्कूल एम डी को उसके दूसरे साथी के फोन पर कॉल करने को कहा जिसने बात करते अपनी बातों के जाल में उन्हें उलझा लिया और ओटीपी ले लिया।
उसके कुछ मिनट बाद नंबर हैक करके परिचितों को व्हाट्सएप पर मैसेज करके पैसे की मांग करने लग गया। गर्ग ने बताया कि ठग ने उनके कुछ रिश्तेदारों और दोस्तों से पैसे ट्रांसफर भी करवा लिए।


