डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजाब पुलिस और गैंगस्टरों के बिच ताबड़तोड़ चली गोलियां। दरअसल, यहां देर रात पुलिस (Police) और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ रोड पर धनासू इलाके में बाइक पर जा रहे संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन इस बीच बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग (Firing) कर दी।

बदमाश घायल होकर गिर गया
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने पहले हवा में गोली चलाई लेकिन बदमाश द्वारा लगातार फायरिंग की जा रही थी। इसे देखते हुए पुलिस ने उसकी जांघ पर गोली चला दी। इस घटना में बदमाश घायल होकर गिर गया, जिसे गिरफ्तार कर अस्पताल पहुंचाया गया।
घायल की पहचान गुलाब के रूप में हुई है, जिसने शाहकोट इलाके में कुछ दिन पहले युवक का अपहरण किया था। पता चला है कि आरोपी लुधियाना में कई मामलों में भगोड़ा भी घोषित है।


