Punjab News: जालंधर के पूर्व सांसद सुशील रिंकू को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जाने वजह

Daily Samvad
3 Min Read
शहीद भगत सिंह की प्रतिमा से पर्दा हटाकर श्रद्धांजलि देने पहुंचे पूर्व सांसद सुशील रिंकू को पुलिस ने किया गिरफ्तार

डेली संवाद, जालंधर/मोहाली। Punjab News: साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) में बने शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा से पर्दा हटाकर श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे भाजपा (BJP) नेताओं के साथ जालंधर (Jalandhar) के पूर्व सांसद सुशील रिंकू (Sushil Rinku) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर

पूर्व सांसद सुशील रिंकू (Sushil Rinku) ने गिरफ्तारी देते हुए कहा कि राज्य की भगवंत मान (Bhagwant Mann) की सरकार शहीदों का अपमान कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीनों से शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को तिरपाल से ढक कर रखा गया है। शहीद की प्रतिमा से सरकार पर्दा ही नहीं हटा रही है, जिससे शहीदों का अपमान भाजपा बिल्कुल बरदाश्त नहीं करेगी।

शहीद भगत सिंह की प्रतिमा से पर्दा हटाकर श्रद्धांजलि देने पहुंचे पूर्व सांसद सुशील रिंकू को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शहीद भगत सिंह की प्रतिमा से पर्दा हटाकर श्रद्धांजलि देने पहुंचे पूर्व सांसद सुशील रिंकू को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आम आदमी पार्टी की सरकार दोगली

सुशील रिंकू ने कहा कि पंजाब के युवा शहीद भगत सिंह जी का अपमान कतई बरदाश्त नहीं करेंगे। आम आदमी पार्टी की सरकार दोगली है, एक तरफ जहां शहीद भगत सिंह की तस्वीर दफ्तरों में लगाने का ढोंग कर रही है, दूसरी तरफ शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को 6 महीने से तिरपाल में लपेटकर रखा है। सरकार की ये दोगली नीति राज्य के युवा समझ चुके हैं। जिससे आज युवाओं ने हुंकार भरकर शहीद की प्रतिमा से पर्दा हटाने का आह्वान किया।

सुशील रिंकू ने कहा कि इसी क्रम में आज सैकड़ों युवाओं के साथ भाजपा वर्करों ने शहीद की प्रतिमा से पर्दा हटाकर श्रद्धांजलि देने के लिए एकजुट हुए थे। लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार की दमनकारी नीतियों के चलते शहीदों को पर्दे में रहना पड़ रहा है।

शहीद भगत सिंह की प्रतिमा से पर्दा हटाकर श्रद्धांजलि देने पहुंचे पूर्व सांसद सुशील रिंकू को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शहीद भगत सिंह की प्रतिमा से पर्दा हटाकर श्रद्धांजलि देने पहुंचे पूर्व सांसद सुशील रिंकू को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शहीद की प्रतिमा पर 6 महीने से पर्दा

सुशील रिंकू ने कहा कि शहीद की प्रतिमा पर 6 महीने से पर्दा पड़ा हुआ है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। रिंकू ने बताया कि मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 35 फीट ऊंची प्रतिमा उनके जन्मदिन पर लगाई गई थी, लेकिन अभी तक सरकार शहीद की प्रतिमा से पर्दा नहीं हटा सकी है।










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *