डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: Shaheed E Azam Bhagat Singh Statue Inauguration Controversy- पंजाब में भाजपा (BJP) के कई सीनियर नेताओं को पुलिस (Police) ने हिरासत में ले लिया है। इस दौरान पुलिस और भाजपा नेताओं के बीच जमकर बवाल हुआ। मामला चंडीगढ़ (Chandigarh) के शहीद-ए-आजम भगत सिंह एयरपोर्ट पर भगत सिंह की प्रतिमा के उद्घाटन को लेकर हुआ है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
भाजपा द्वारा आज प्रतिमा के उद्घाटन का ऐलान किया गया था। इस बीच जब पंजाब भाजपा के नेता चंडीगढ़ पहुंचे तो उन्हें पुलिस द्वारा रोक लिया गया और मौके पर जमकर धक्का मुक्की हुई। जिसके बाद पंजाब भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है।

सरकार द्वारा 4 दिसंबर को किया जाएगा उद्घाटन
शहीद-ए-आजम भगत सिंह एयरपोर्ट पर भगत सिंह की प्रतिमा का उद्घाटन पंजाब सरकार द्वारा 4 दिसंबर को किया जाएगा। भाजपा ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार को 72 घंटे के अंदर प्रतिमा का उद्घाटन करने का अल्टीमेटम दिया था। जो कल (1 दिसंबर) पूरा हो गया। आज भाजपा नेताओं ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह एयरपोर्ट पर जाकर भगत सिंह की प्रतिमा का उद्घाटन करने का ऐलान किया था।
लेकिन इससे पहले ही सरकार ने उक्त प्रतिमा के उद्घाटन का ऐलान कर दिया है। डीसी मोहाली आशिका जैन ने कहा- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान 4 दिसंबर 2024 को शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट मोहाली के बाहर शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे।


