Punjab News: विधान सभा स्पीकर संधवां ने नवनिर्वाचित विधायकों को CM की उपस्थिति में दिलाई शपथ

Daily Samvad
2 Min Read
Punjab Vidhan Sabha Speaker Sandhwan administered oath to the newly elected MLAs
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां (Kultar Singh Sandhwan) ने आज मुख्यमंत्री और सदन के नेता भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) और ‘आप’ पंजाब के प्रधान एवं रोजगार उत्पति, निपुण विकास मंत्री श्री अमन अरोड़ा की उपस्थिति में चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक, और गिद्दड़बाहा विधानसभा क्षेत्रों से AAP के नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर

शपथ ग्रहण समारोह पंजाब विधानसभा के सदस्य लाउंज में आयोजित किया गया। इस अवसर पर चब्बेवाल से डॉ. इशांक कुमार चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक से स गुरदीप सिंह रंधावा, और गिद्दड़बाहा से स हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों ने विधायक के तौर पर शपथ ली।

जीत के लिए बधाई दी

पंजाब विधानसभा के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने नव-निर्वाचित विधायकों को हाल ही में हुए उपचुनावों में शानदार जीत के लिए बधाई दी। इस अवसर पर नव-निर्वाचित विधायकों के साथ उनके परिवार के सदस्य और अन्य सम्मानित व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Punjab Vidhan Sabha Speaker Sandhwan administered oath to the newly elected MLAs
Speaker Sandhwan administered oath to the newly elected MLAs

समारोह में ये रहें मौजूद

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल प्रमुख व्यक्तियों में वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा, जल संसाधन, खनन और भू-विज्ञान मंत्री श्री बरिंदर कुमार गोयल, राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां, स्थानीय निकाय और संसदीय मामलों के मंत्री डॉ. रवजोत सिंह, सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल, विधायक बटाला एवं ‘आप’ पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष श्री अमनशेर सिंह शैरी कलसी।

बसी पठाना के विधायक श्री रुपिंदर सिंह, धर्मकोट के विधायक स दविंदर सिंह लाडी ढोस, बल्लुआणा के विधायक स अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर, नवांशहर के विधायक श्री नछत्तर पाल, मुख्य सचिव श्री के.ए.पी. सिन्हा, एडवोकेट जनरल श्री गुरमिंदर सिंह समेत राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। समारोह का संचालन पंजाब विधानसभा के सचिव श्री राम लोक खटाणा ने किया।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *