डेली संवाद, कनाडा। Canada News: Canada Top 10 Universities in GEURS Rankings: कनाडा में स्टडी (Study in Canada) के लिए भारतीय (Indian) खासकर पंजाब (Punjab) के सैकड़ों युवा चाहवान हैं। क्योंकि कनाडा (Canada) में स्टडी (Study) के साथ रोजगार (Job in Canada) मिल जाता है। इसके साथ ही डिग्री मिलने के बाद तुरंत नौकरी (Job) भी मिल जाती है। इसके अलावा कनाडा (Canada PR) में उन्हें स्थायी रूप से बसने का ऑप्शन भी मिलता है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
भारत खासकर पंजाब से गए छात्र कनाडा (Canada) में अपनी पढ़ाई खत्म होते ही डिग्री हासिल कर लेते हैं। यही वजह है कि ज्यादातर छात्र उन देशों में पढ़ने जाते हैं, जहां डिग्री के बाद नौकरी मिलने की संभावना अधिक होती है। इसमें अमेरिका (America), ब्रिटेन (Britain), कनाडा (Canada) जैसे देश शामिल हैं।
Canada सबसे ज्यादा पापुलर
भारतीय छात्रों खासकर पंजाबियों (Punjabi) के बीच कनाडा (Canada) सबसे ज्यादा पॉपुलर देश है, क्योंकि यहां पर दुनिया के बेहतरीन संस्थान मौजूद हैं। कुछ ऐसी भी कनाडाई यूनिवर्सिटीज (Canadian Universities) हैं, जहां से पढ़ने पर नौकरी (Job in Canada) मिलना बिल्कुल पक्का होता है। इसमें कनाडाई यूनिवर्सिटीज (Canadian Universities) भी शामिल हैं।
फ्रांस की कंसल्टेंसी फर्म Emerging के जरिए हर साल ‘ग्लोबल एंप्लॉयबिलिटी यूनिवर्सिटी रैंकिंग’ (GERUS) जारी की जाती है, जिसमें बताया जाता है कि दुनिया के वो कौन से संस्थान हैं, जहां से पढ़ने पर छात्रों के नौकरी मिलने की संभावना ज्यादा होती है।
दुनिया की टॉप 50 यूनिवर्सिटीज में कनाडा
GERUS 2025 में कुल मिलाकर 250 यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग शामिल हैं, जिसमें कनाडा के भी दर्जनों संस्थानों ने जगह बनाई है। यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग तैयार करने के लिए चार फैक्टर्स का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें पहला ‘एंप्लॉयर इनसाइट’ यानी कंपनियों के बारे में जुटाई गई जानकारी है।
दूसरा ‘वोटिंग प्रोसेस’, तीसरा ‘यूनिवर्सिटी सेलेक्शन’ और चौथा ‘परफॉर्मेंस जस्टिफिकेशन’ शामिल हैं। GEURS के मुताबिक, दुनिया की टॉप 50 यूनिवर्सिटीज में कनाडा के तीन संस्थान शामिल हैं।
कनाडा की टॉप-10 यूनिवर्सिटीज
यूनिवर्सिटी का नाम | कनाडा में रैंकिंग | ग्लोबल रैंकिंग |
टोरंटो यूनिवर्सिटी | 1 | 14 |
मैक्गिल यूनिवर्सिटी | 2 | 31 |
यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया | 3 | 36 |
यूनिवर्सिटी ऑफ मॉन्ट्रियल/HEC | 4 | 84 |
मैक्मास्टर यूनिवर्सिटी | 5 | 88 |
अल्बर्टा यूनिवर्सिटी | 6 | 170 |
ओटावा यूनिवर्सिटी | 7 | 181 |
विक्टोरिया यूनिवर्सिटी | 8 | 186 |
वाटरलू यूनिवर्सिटी | 9 | 193 |
टोरंटो मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी | 10 | 194 |
नौकरी की गारंटी वाला संस्थान टोरंटो यूनिवर्सिटी
कनाडाई यूनिवर्सिटीज का GEURS 2025 में अच्छा प्रदर्शन करना दिखाता है कि यहां से पढ़ने वाले छात्रों को आसानी से नौकरी मिल रही है। इस रैकिंग के हिसाब से पढ़ाई के बाद नौकरी की गारंटी वाला संस्थान टोरंटो यूनिवर्सिटी है, जिसे दुनियाभर में 14वां तो उत्तरी अमेरिका में 7वां स्थान मिला है।
कनाडा की यूनिवर्सिटीज के अच्छे प्रदर्शन की एक मुख्य वजह ये है कि यहां के संस्थान मौजूदा इंडस्ट्री की जरूरत के हिसाब से छात्रों को पढ़ाते हैं, ताकि वे जब काम करने जाएं तो उन्हें दिक्कतें नहीं हों।