Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के विद्यार्थियों का इंडो-नेपाल और अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन

Mansi Jaiswal
2 Min Read
Students of Innocent Hearts School, Loharan and Cantt Jandiala Road excelled in 17th Indo-Nepal a

डेली संवाद, जालंधर। Innocent Hearts: गत दिनों बटाला (Batala) में 17वीं इंडो-नेपाल कराटे चैंपियनशिप में आयोजित की गई, जहां इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां तथा केंट जंडियाला रोड के छात्रों ने अपने असाधारण कौशल का प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर

लोहारां से अभिजीत सिंह और सुखमनी ने अपने-अपने वर्ग में उत्कृष्ट कौशल और तकनीक का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीते, जबकि भाविका बब्बर और एंजल चहल ने अपने प्रभावशाली कराटे कौशल और खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीते। केंट जंडियाला रोड के छात्र प्रथम सुद ने स्वर्ण तथा जयेश ने रजत पदक प्राप्त किया।

Students of Innocent Hearts School, Loharan and Cantt Jandiala Road excelled in 17th Indo-Nepal and 3rd International Karate Championship

शानदार प्रदर्शन किया

छात्रों ने नवांशहर में आयोजित तीसरी अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में भी शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में 4 देशों – भारत, भूटान, श्रीलंका और नेपाल के शीर्ष कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया। अभिजीत सिंह ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि एंजल चहल ने रजत पदक हासिल किया। हितेन गिल, सुखमनी कौर और भाविका बब्बर ने कांस्य पदक जीते। कैंट जंडियाला रोड के जयेश ने स्वर्ण तथा प्रथम सूद में कांस्य पदक प्राप्त किया।

विद्यार्थियों की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर इनोसैंट हार्ट्स के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी और स्कूल निदेशक श्रीमती शैली बौरी ने उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर प्रिंसिपल सुश्री शालू सहगल तथा सुश्री सोनाली मनोचा एवं एचओडी स्पोर्ट्स श्री जगजीत सिंह ने विजेताओं को उनकी सफलता पर बधाई दी और प्रोत्साहित किया।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: नशा बेचने वालों की अब खैर नहीं: तरुनप्रीत सिंह सौंद Punjab News: पंजाब पुलिस ने राज्य भर के 147 रेलवे स्टेशनों पर चलाया तलाशी अभियान Transfers Posting News: सरकार ने 48 अफसरों का किया तबादला, पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट Punjab News: पंजाब राज्य महिला आयोग द्वारा पास्टर बजिंदर केस में अदालत के फैसले का स्वागत Punjab News: नशा तस्करों द्वारा पंचायत भूमि पर किए गए अवैध निर्माण पर चली डिच मशीन Jalandhar News: जालंधर की दो अवैध कालोनियों में बन रही कोठियों पर बड़ी कार्ऱवाई Punjab News: पंजाब पुलिस ने पाक-ISI से संबंधित गुर्गे को गिरफ्तार करके संभावित आतंकवादी हमले को किया... Jalandhar News: विधायक रमन अरोड़ा ने अपने दफ्तर में 200 के करीब पेंशन दर्को को बांटे PNL नंबर Punjab News: नए भर्ती शिक्षकों ने पारदर्शी तरीके से नौकरियां देने के लिए मुख्यमंत्री की सराहना की Punjab News: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देशभर में राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठकें