डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Nagar Nigam Chunav- नगर निगम चुनाव (Municipal Corporation Election) से पहले जालंधर (Jalandhar) में भाजपा (BJP) को लगातार झटके लग रहे हैं। भाजपा के कई नेता पार्टी छोड़ सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम रहे हैं। इसी क्रम में आज भी भाजपा के कुछ नेताओं ने आप ज्वाइन किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
जालंधर (Jalandhar) में मीटिंग के दौरान आम आदमी पार्टी को एक बड़ी सफलता मिली। शहर के कई बड़े सामाजिक- राजनीतिक नेता पार्टी में शामिल हुए। वहीं यहां भाजपा को बड़ा झटका लगा है। सोफी पिंड के पूर्व सरपंच सुरिंदर सांपला समेत जालंधर में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह लांबा आप में शामिल हो गए।
फादर गौरव मसीह भी AAP के हुए
जालंधर के प्रसिद्ध धार्मिक शख्सियत और आंग्लिकन चर्च के फादर गौरव मसीह भी मंगलवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। इनके अलावा सोफी गांव के पूर्व सरपंच सुरिंदर सांपला भी आप में शामिल हुए। सभी नेताओं को कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने पार्टी में में औपचारिक तौर पर शामिल कराया और उनका आप परिवार में स्वागत किया।
मीटिंग में मंत्री मोहिंदर भगत, विधायक रमन अरोड़ा और जसवीर सिंह राजा गिल, आप नेता राजविंदर कौर थियाड़ा, पवन कुमार टीनू, दिनेश ढल्ल, दीपक बाली, अमृत पाल, मंगल सिंह, तरनदीप सिंह सनी, गुरविंदर शेरगिल, स्टीवन कलेर और अन्य आप नेता मौजूद रहें।