Jalandhar News: मर्यादा का आचरण कर ही मर्यादा पुरुषोत्तम बना जा सकता है: मोहिंदर भगत

Daily Samvad
2 Min Read
मर्यादा का आचरण कर ही मर्यादा पुरुषोत्तम बना जा सकता है: मोहिंदर भगत

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर, दिलबाग नगर बस्ती गुजां में परुथी परिवार तथा मंदिर कमेटी के प्रधान अरुण अग्रवाल की अध्यक्षता में चल रही 9 दिवसीय श्री राम कथा के छठे दिन पंजाब के केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने हाजरी लगवाई।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर

कथा वाचक अतुल शास्त्री ने कहा कि रामायण में भगवान राम के कथन अनुसार शिव और राम में अंतर जानने वाला कभी भी भगवान शिव का या भगवान राम का प्रिय नहीं हो सकता। विचारों से ही हम सुर, असुर और मानव बनते हैं।

Mohinder Bhagat took the blessings of the mother by attending the Jagran
Mohinder Bhagat took the blessings of the mother by attending the Jagran

श्री राम कथा की बधाईयां

श्री मोहिंदर भगत ने परुथी परिवार तथा मंदिर कमेटी को श्री राम कथा की बधाईयां देते हुए कहा कि हमें भगवान श्री राम जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए क्योंकि मर्यादा का आचरण करके ही मर्यादा पुरुषोत्तम बना जा सकता है।

इस अवसर पर मोहिंदर भगत के साथ पंडित राधे जी,अरुण देव अग्रवाल, कमलजीत सिंह भाटिया, अशोक चड्ढा, अश्वनी अरोड़ा एवं कथा सुनने के लिए पंडाल में पुरुषों के साथ सैकड़ों महिला श्रद्धालु भी मौजूद रही।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *