डेली संवाद, चंडीगढ़। Municipal Corporation Election: Nagar Nigam Chunav in Punjab- पंजाब में नगर निगम चुनाव (Municipal Corporation Election) को लेकर 8 दिसंबर को इलैक्शन शैड्यूल (Election Schedule) जारी किया जाएगा। यह जानकारी पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने दी है। इस पर हाईकोर्ट ने राज्य निर्वाचन आयोग को दो हफ्तों का समय दिया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
पंजाब (Punjab) में 5 नगर निगम और 43 नगर परिषद के चुनाव को लेकर लंबी जंग चली। यह लड़ाई पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक गई। 11 नवंबर को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को कुल 10 सप्ताह में चुनाव करवाने को कहा था। शीर्ष अदालत ने 15 दिनों में चुनाव की नोटिफिकेशन और अगले 8 हफ्तों में चुनाव की प्रक्रिया पूरी करने के आदेश दिए थे।
चुनाव की नोटिफिकेशन जारी करने के आदेश
राज्य सरकार की तरफ से 6 नवंबर को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से दिए गए आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। उस आदेश में हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को अवमानना का नोटिस जारी करते हुए 10 दिन में चुनाव की नोटिफिकेशन जारी करने के आदेश दिए थे।
साथ ही कहा था कि अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उन पर 50 हजार जुर्माना लगेगा, साथ ही अवमानना का केस चलेगा। वहीं, 21 नवंबर को सरकार ने हाईकोर्ट में बताया था कि 25 नवंबर तक चुनाव की नोटिफिकेशन जारी कर दी जाएगी। सूत्र बताते हैं कि 22 या 23 दिसंबर को निगम चुनाव के लिए मतदान हो सकता है।