डेली संवाद, होशियारपुर। Power Cut in Punjab: पंजाब (Punjab) के होशियापुर (Hoshiarpur) के तहत आते कई इलाकों में कल यानि बुधवार को बिजली सप्लाई बंद रहेगी। पावर कट (Power Cut) लगने की सूचना बिजली विभाग (PSPCL) ने दी है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
इस बारे जानकारी देते PSPCL सब अर्बन उपमंडल के कार्यकारी इंजीनीयर राजीव जसवाल व जे.ई. विनय कुमार ने बताया कि 11 के.वी. सलवाड़ा फीडर की जरूरी मुरम्मत के कारण 4 दिसंबर को प्रात: 10 से सायं 3 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
इस इलाके में बिजली रहेगी बंद
जिसके चलते अंबे वैली, होशियारपुर एनक्लेव, अरोड़ा कॉलोनी, ग्रीन बैली, कक्कों, सूर्या एनक्लेव व एस.बी.एस. नगर आदि इलाके प्रभावित होंगे।