डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: Nagar Nigam Chunav in Punjab- पंजाब में नगर निगम चुनाव (Municipal Corporation Election) की सभी तैयारी पूरी हो चुकी है। बस राज्य चुनाव आयोग द्वारा इलैक्शन शैड्यूल जारी करने का इंतजार है। इसी दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक बड़ा फैसला लिया है। AAP के जो वर्कर पार्षद चुनाव लड़ना चाहते हैं उन्हें एक फार्म भरकर पार्टी दफ्तर में जमा करवाना होगा।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी (AAP) ने निगम चुनाव लड़ने के इच्छुक वर्करों को एक फार्म जारी किया है। इस फार्म में इच्छुक उम्मीदवार को अपना सारा डेटा भरकर जमा करवाना होगा। यह फार्म विधानसभा स्तर पर भरवाए जा रहे हैं। चुनाव लड़ने के इच्छुक वर्कर को यह फार्म भर कर अपने विधायक के पास जमा करवाना होगा।
फॉर्म डिजिटल तौर पर भेजा
जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने संभावित उम्मीदवारों को यह फॉर्म डिजिटल तौर पर भेजा है। पार्टी ने इसे अपने विधायकों को भेजा और विधायक ने इसे संभावित उम्मीदवार को भेजा है। उक्त फार्म को 2 दिनों में भरकर विधायक के पास जमा करवाना होगा, फिर विधायक इसे पार्टी दफ्तर में जमा करवाएंगे।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक उक्त फॉर्म भरने वाले टिकट के चाहवानों का पार्टी की तरफ से सर्वे करवाने के बाद टिकट बारे फैसला लिया जाएगा। उक्त फॉर्म में AAP की ओर से 7 कॉलम दिए गए हैं, जिनको टिकट की चाह रखने वालों को भरना होगा। जिला प्रधान अमृतपाल सिंह ने कहा है कि उक्त फार्म जारी किए गए हैं।