डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: वाहन चालकों के लिए अहम खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के दौरे को देखते हुए आज यानी मंगलवार को भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ (Chandigarh) जाने वाले भारी वाहनों पर रोक लगा दी गई है। इसे देखते हुए आज सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक ये वाहन चंडीगढ़ में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक
वहीं, हिमाचल से चंडीगढ़ जाने वाले वाहन चालकों को जीरकपुर से जाना होगा। जानकारी के मुताबिक VVIP आगमन के चलते ट्रैफिक पुलिस ने भारी वाहनों की आवाजाही पर अस्थाई रोक लगा दी है, जिसके चलते आज सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चंडीगढ़ की ओर जाने वाले भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और कई वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।


