डेली संवाद, फाजिल्का। Punjab News: अगर आप भी आज हाईवे (Highway) की तरफ जाने वाले है, तो ये खबर पढ़ ले। दरअसल, पंजाब के फाजिल्का (Fazilka) में शिरोमणि पंथ अकाली दशमेश तरना दल ने श्री गुरुद्वारा साहिब में हुई गोलक चोरी के मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपियों को अभी तक न पकड़े जाने के रोष में चलते घुबाया पुलिस चौकी के बाहर फाजिल्का-फिरोजपुर हाईवे जाम कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक पुलिस (Police) सुनवाई नहीं करेगी प्रदर्शन जारी रहेगा। जानकारी देते हुए जत्थेदार छिंदर सिंह और सेवादार सुरजीत सिंह ने बताया कि गांव घुबाया, हीरे वाला और ज्वाले वाला के श्री गुरुद्वारा साहिब में एक रात में चोरों ने जूते पहनकर इन तीनों गुरुद्वारा साहब में दाखिल होकर बेअदबी की।
पुलिस की गिरफ्त से बाहर
वहीं वह इन गुरुद्वारा साहिब की गोलके उठाकर ले गए। इसे लेकर उनके द्वारा पुलिस प्रशासन से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है। चोर अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसे लेकर उनमें रोष पाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले भी उनके द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान उन्हें भरोसा दिया गया था कि जल्द ही इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं आज काफी समय बीत जाने के बाद भी आरोपी पकड़े नहीं गए हैं।
कार्यवाही जारी
उधर घुबाया चौकी इंचार्ज बलकार सिंह से जब इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कार्यवाही जारी है। उन्होंने बताया कि श्री गुरुद्वारा साहिब में हुई चोरी के मामले में उनके द्वारा मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और जल्दी ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।