डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Nagar Nigam Chunav – नगर निगम चुनाव (Municipal Corporation Election) की तैयारियों में जुटे नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain, IAS) के खिलाफ आज निगम मुलाजिमों ने मोर्चा खोल दिया। नगर निगम के अलग अलग मुलाजिम युनियनों ने आज सारा कामकाज ठप रखा।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
हड़ताल के कारण जालंधर (Jalandhar) शहर में पूरे दिन कूड़े की लिफ्टिंग नहीं हुई। जिससे मजबूरन दुकानदारों को सरकार के खिलाफ नारेबाजी करनी पड़ी। इस दौरान निगम कमिश्नर ने कहा कि मुलाजिमों की मांगें मानी जाएगी, जिसके बाद मुलाजिमों ने निगम कमिश्नर को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।
कमिश्नर के खिलाफ मांगों को लेकर धरना
जानकारी के मुताबिक नगर निगम के मुलाजिमों निगम कमिश्नर के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर धरना दे दिया। इस दौरान सफाई सेवकों ने कामकाज बंद कर दिया। सफाई मजदूर फैडरेशन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाए गए कि निगम कमिश्नर गलत आर्डर निकालकर मुलाजिमों को परेशान कर रहे हैं।
हड़ताल के कारण जिपूरे शहर में जगह-जगह कूड़े का ढेर लग गया है। नाराज मुलाजिमों के साथ कई राउंड मीटिंग चली। मुलाजिमों के साथ कई राउंड मीटिंग के बाद शाम करीब 5 बजे मुलाजिमों ने 24 घंटे के लिए हड़ताल स्थगित कर दी है। निगम कमिश्नर गौतम जैन ने आश्वासन दिलाया है कि उनकी मांगों को लेकर वे सरकार से बात करेंगे।
दुकानदारों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
वहीं, हड़ताल के कारण कूड़ा न उठने से प्लाजा चौक के पास मेन रोड तक कूड़ा जमा हो गया। जिससे परेशान होकर दुकानदारों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। चुनाव के माहौल में इस तरह से सरकार के खिलाफ नारेबाजी देखकर जनप्रतिनिधियों के हाथपांव फूल गए। शाम को किसी तरह हड़ताल खत्म करवाया गया।