डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Notice to Municipal Corporation Commissioner Gautam Jain – नगर निगम चुनाव (Municipal Corporation Election) की तैयारियों के बीच जालंधर नगर निगम (Municipal Corporation Jalandhar) के कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain, IAS) के खिलाफ राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (National Commission for Minorities) ने एक केस के मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (National Commission for Minorities) ने पंजाब के मुख्य सचिव को नोटिस भेजकर निगम कमिश्नर गौतम जैन के खिलाफ जांच कर रिपोर्ट मांगी है। जानकारी के मुताबिक जालंधर के अयूब खान ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को निगम कमिश्नर गौतम जैन के खिलाफ शिकायत की है। आयूब खान ने आरोप लगाया है कि निगम कमिश्नर गौतम जैन के आदेश पर निगम अफसरों द्वारा उसका उत्पीड़न किया गया है।
निगम कमिश्नर गौतम जैन को सियासी संरक्षण
अयूब खान ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को भेजी शिकायत में कहा है कि राजनीतिक संरक्षण में निगम कमिश्नर गौतम जैन ने उनके साथ धक्का किया है। खान की शिकायत पर आयोग ने 3 जुलाई 2024 को मुख्य सचिव को नोटिस भेजकर जालंधर के निगम कमिश्नर की रिपोर्ट मांगी थी।
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग द्वारा भेजा गया नोटिस
नोटिस के बाद भेजा रिमाइंडर
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग द्वारा भेजे गए नोटिस के बाद कोई जवाब नहीं मिलने के कारण आयोग ने मुख्य सचिव को दो रिमाइंडर भी भेजा है। पहला रिमाइंडर 22 जुलाई और दूसरा रिमाइंडर 3 सितंबर को भेजकर निगम कमिश्नर के खिलाफ जांच रिपोर्ट मांगी है।