डेली संवाद, जालंधर। Municipal Corporation Election: Nagar Nigam Chunav in Punjab – जालंधर (Jalandhar) सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा (Raman Arora) के निर्देश पर वार्ड नंबर 7 से आम आदमी पार्टी (AAP) के वर्कर परवीन पहलवान ने अपनी माता जी की नगर निगम चुनाव (Municipal Corporation Election) के लिए दावेदारी पेश की है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
परवीन पहलवान (Parveen Pehlwan) ने बताया कि जालंधर (Jalandhar) के वार्ड नंबर 7 से अपनी मां की उम्मीदवारी पेश की है। उन्होंने अपना अनुरोध पत्र जिला अध्यक्ष अमृत पाल सिंह और जिला सचिव गुरविंदर सिंह शेर गिल को सौंपा है।
पिछले कई साल से सेवा कर रहे हैं परवीन
आपको बता दें कि परवीन पहलवान अपने इलाके में पिछले कई साल से सेवा कर रहे हैं। साल 2017 में चुनाव लड़ने वाली बीबी सुरिंदर कौर को भारी संख्या में वोट मिले थे, जिसके बाद से परवीन पहलवान हमेशा जन कल्याण गतिविधियों में सबसे आगे रहे हैं।
परवीन पहलवान ने बताया कि विधायक रमन अरोड़ा के दिशानिर्देशन में उन्होंने अपने वार्ड में बहुत विकास करवाया है। जो कई वर्षों से अधूरा था, जिसके कारण उन्हें वार्डवासियों का बहुत प्यार मिल रहा है। इस वार्ड से आम आदमी पार्टी बड़े अंतर से जीत हासिल करेगी।