डेली संवाद, लुधियाना। Power Cut: Power Cut in Punjab – पंजाब (Punjab) में रोजाना अलग अलग शहरों में बिजली कट (Power Cut) लग रहे हैं। इसी क्रम में लुधियाना (Ludhiana) शहर में कल बिजली कट (Power Cut) लगने जा रहा है। इसकी जानकारी पीएसपीसीएल (PSPCL) के अधिकारियों ने दी है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
जानकारी के मुताबिक बिजली उपकरणों की जरूरी मरम्मत के चलते 5 दिसम्बर को सुबह 10 से लेकर 5 बजे तक पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (PAU) स्थित 66 के.वी. सब-स्टेशन, 11 के.वी. घुमार मंडी (Ghumar Madi), 11 के.वी. माया नगर (Maya Nagar) फीडर एहतियात के तौर पर बंद रखे जाएंगे।
![](https://dailysamvad.com/wp-content/uploads/2024/11/electricity.jpg)
इन इलाकों में लगेगा Power Cut
इस कारण शहर के दर्जनों पॉश इलाकों घुमार मंडी, जसवंत नगर, कृष्णा नगर, दयाल नगर, विधायक पश्चिमी रिहायश, माया नगर, दयाल नगर, संत नगर हीरा सिंह रोड, जसवंत नगर, कॉलेज रोड एवं आसपास के इलाकों में बिजली की सप्लाई प्रभावित रहेगी।
![](https://dailysamvad.com/wp-content/uploads/2025/01/IDP-ADD.jpeg)
![](https://dailysamvad.com/wp-content/uploads/2024/11/Gita%20Mahotsav%20ad.jpg)